Hangzhou Asia Games Live Streaming: एशियाई खेलों का 19वां संस्करण चीन के हांगझू में होने के लिए तैयार है। इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आधिकारिक उद्घाटन समारोह 23 सितंबर को है, लेकिन इससे पहले फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसी कुछ टीम प्रतियोगिताएं 19 सितंबर से शुरू हो गईं। 19 सितंबर को भारत ने दो खेलों यानी पुरुष वॉलीबॉल और पुरुष फुटबॉल में हिस्सा लिया। सुनील छेत्री की अगुआई वाली टीम की फुटबॉल में तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1951 और 1962 एशियाई खेलों का प्रदर्शन दोहराने पर नजर है।

भारतीय वॉलीबॉल पुरुष टीम शुरुआती मैच में कंबोडिया से भिड़ी। उसने कंबोडिया को सीधे सेटों में 25-14, 25-13, 25-19 से हराया। दूसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 20 सितंबर 2023 को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला जाएगा। ग्रुप में शीर्ष-2 में रहने वाली टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी।

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम एशियाई खेलों में 1958 टोक्यो संस्करण से हिस्सा ले रही है। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1962 में आया जब मेन इन ब्ल्यू उप विजेता रही। भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 1958 और 1986 संस्करण में कांस्य पदक हासिल किया था।

फुटबॉल में भारतीय पुरुष टीम ने मेजबान चीन के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ हांगझू में अपनी यात्रा शुरू की। हालांकि, इस खेल में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। उसे चीन के खिलाफ 1-5 से हार झेलनी पड़ी। जुलाई की शुरुआत में SAFF चैंपियनशिप में जीत के बाद भारतीय टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

एशियाई खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

भारत में एशियाई खेल 2023 का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?
एशियन गेम्स 2023 का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा।

भारत में एशियाई खेल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकता हूं?
एशियन गेम्स 2023 को भारत में SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट के पहले और दूसरे क्वार्टर फाइनल 21 सितंबर को खेले जाने हैं। क्रिकेट मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सुबह 06:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी), सोनी टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम के मैच से पहले एक घंटे का प्री-शो भी है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी पर लाइव (हिंदी) पर शनिवार 23 सितंबर को शाम 5:30 बजे से एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह को लाइव देख सकते हैं।