इंचियोन। भारत की टिंटू लुका ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता ।
लुका ने 1 मिनट 59 . 19 सेकंड का समय निकाला । उसने चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था ।
कजाखस्तान की मुकाशेवा मार्गरिटा ने दो दशक पुराना खेलों का 1 मिनट 59 . 85 सेकंड का रिकार्ड तोड़कर 1 मिनट 59 . 02 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता ।
चीन की झाओ जिंग ने कांस्य पदक जीता । भारत की सुषमा देवी अपने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन : 2 : 01 . 92 : के साथ चौथे स्थान पर रही ।