इंचियोन। गत चैम्पियन भारत ने कबड्डी में दोहरे स्वर्ण की ओर से कदम बढ़ाए जब देश की पुरूष और महिला टीमों ने आज यहां अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में आसान जीत के साथ एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया।
वर्ष 1990 में एशियाई खेलों में पदार्पण के बाद से कबड्डी में हमेशा स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 36-25 से हराकर एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई।
पहले हाफ में भारत ने कोरिया के 12 अंक के मुकाबले 14 अंक जुटाए। भारत ने हालांकि दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 22 अंक और हासिल किए जबकि विरोधी टीम को सिर्फ 13 अंक पर सीमित कर दिया।
भारत ने पहले आफ में सात बोनस अंक हासिल किए जबकि दूसरे हाफ में उसे एक बोनस अंक मिला। टीम ने दोनों हाफ में दो-दो लोना अंक भी हासिल किए। कोरिया को मैच में पांच बोनस अंक मिले लेकिन उसे कोई लोना अंक नहीं मिला।
भारत गु्रप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और थाईलैंड को हराकर अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था।