IND vs KOR, India vs Korea Hockey Asian Champions Trophy Hockey 2024 Semi-Final Score: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन भारत ने चीन के हुलुनबुईर (Hulunbuir/China) में सोमवार 16 सितंबर 2024 को सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।
भारत की ओर से उत्तम सिंह (13वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19वें और 45वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने गोल किये। साउथ कोरिया की ओर से एकमात्र गोल यांग जिहुन (33वें मिनट/पेनल्टी कॉर्नर पर) ने किया। भारतीय हॉकी टीम अब मंगलवार 17 सितंबर 2024 को होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगी। दोनों फाइनलिस्ट के बीच पिछली भिड़ंत लीग चरण में हुई थी। तब भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।
तीसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और कोरिया में होगी भिड़ंत
इससे पहले दिन में चीन ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूट-आउट में 2-0 से हराया। दोनों टीमें निर्धारित 60 मिनट के बाद 1-1 से बराबरी पर थीं। पाकिस्तान और कोरिया तीसरे स्थान के लिए होने वाले क्लासिफिकेशन मैच में आमने-सामने होंगे। यह मैच भी मंगलवार को ही खेला जाएगा। पांचवें-छठे स्थान के वर्गीकरण मैच में, जापान ने शूट-आउट में मलेशिया को 4-2 से हराया। मैच में दोनों टीमें तय समय तक 4-4 की बराबरी पर थीं।
दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो जैसाकि अपेक्षित था, भारतीयों ने आक्रामक शुरुआत की और शुरू से ही लगातार हमलों के साथ कोरियाई डिफेंस को परखा। कोरियाई टीम पीछे बैठकर बचाव करने और छिटपुट जवाबी हमलों पर निर्भर रहती दिखी। अभिषेक चौथे मिनट में भारत को बढ़त दिलाने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन उनके रिवर्स हिट को कोरियाई गोलकीपर किम जेहान ने शानदार तरीके से बचा लिया। भारतीय खिलाड़ी ने पहले क्वार्टर में लगातार आधार पर कोरियाई सर्कल में प्रवेश करते हुए शानदार बिल्ड अप बनाए रखा।
उत्तम सिंह ने खोला भारत का खाता
भारत की आक्रामक रणनीति आखिरकार 13वें मिनट में रंग लाई, जब उत्तम सिंह ने सही समय पर सही जगह पर खुद को तैनात किया और दाईं ओर से अरिजीत सिंह हुंडल के पास को टैप किया। पहले ब्रेक से एक मिनट पहले, कोरिया ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन वे मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट का अपना छठा गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
हाफ टाइम के बाद भारत ने छोर बदलने के बाद भी इसी तरह का खेल जारी रखा। भारत ने तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में अपनी बढ़त तिगुनी कर ली। सुमित ने दाएं से एक शानदार स्कूप लिया, जो बाएं किनारे पर सर्कल के ठीक बाहर जरमनप्रीत के पास पहुंचा और बाद में उन्होंने गेंद को बड़े करीने से अपने कब्जे में लिया और सर्कल के अंदर जाने के लिए एक या दो कदम आगे बढ़कर गेंद को कोरियाई गोल में पहुंचा दिया।
इसके एक मिनट बाद टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर कोरिया के यांग जिहुन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। इस गोल से भारतीयों को कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि उन्होंने अपना आक्रामक खेल जारी रखा। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से एक सेकंड पहले भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। दरअसल, कोरियाई गोलकीपर जेहान को सर्कल के बाहर गेंद को रोकने के लिए येलो कार्ड दिखाया गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
चौथे क्वार्टर में हूटर बजने से आठ मिनट पहले भारत के दूसरे गोलकीपर करकेरा ने पार्क चेओलियन को रोकने के लिए एक बढ़िया डबल सेव किया, लेकिन कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन वह व्यर्थ चला गया। इसके बाद, भारतीयों ने नियंत्रित प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने तक यही स्कोर बरकरार रहा।
फुल टाइम हो चुका है और भारत ने साउथ कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही भारत ने एशियाई चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जहां उसका मुकाबला चीन से होगा।
चौथे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है। भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन किया। भारत को शुरुआत में ही गोल करने का मौका मिला, लेकिन कोरिया के डिफेंस ने गोल नहीं होने दिया। इस बीच राजकुमार पाल को हल्की चोट भी लग गई। हालांकि, वह अभी मैदान पर ही हैं।
तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है। इस क्वार्टर के अंत (एक सेंकंड) में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 4-1 हो गया।
तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में साउथ कोरिया ने खाता खोला। साउथ कोरिया के यांग झिहुन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। तीसरे क्वार्टर में अभी 12 मिनट का खेल बचा है और स्कोर इस समय भारत के पक्ष में 3-1 से है।
तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है। मैच के दूसरे मिनट में ही भारत ने जरमनप्रीत सिंह ने भारत की लीड तीन गुनी कर दी। जरमनप्रीत सिंह ने डी के अंदर से फील्ड गोल किया। हालांकि, अगले ही मिनट में साउथ कोरिया को भारत के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर मिल गया।
दो क्वार्टर (हॉफ टाइम तक) का खेल खत्म हो चुका है। मैच का स्कोर भारत के पक्ष में 2-0 है। भारत की ओर से पहला गोल उत्तम सिंह (फील्ड गोल) और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह (पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला) ने किया।
Leading at the break! ?
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
India’s showing great form. Time to maintain the intensity and finish strong!
India ?? 2 – 0 ?? Korea
Uttam Singh 13'
Harmanpreet Singh 19' (PC)#HockeyIndia #IndiaKaGame #INDVKOR #ACT24 #SemiFinals
दूसरे क्वार्टर में अब 2 मिनट का खेल बचा है। साउथ कोरिया के खिलाड़ी भारतीय टीम पर अब तक बहुत ज्यादा दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं। कैप्टन ली जुंगजुन कमान संभाले हुए हैं, लेकिन उनका भी प्रयास काम नहीं आ रहा है।
साउथ कोरिया की रक्षा पंक्ति ने भारत के अटैक को नाकाम किया, लेकिन रेफरी ने फिर से टीम इंडिया के पक्ष में पेनल्टी कॉर्नर दे दिया और इस बार हरमनप्रीत सिंह से कोई गलती नहीं हुई। 19वें मिनट में ‘सरपंच साहब’ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम साउथ कोरिया के खिलाफ 2-0 से आगे हो गई।
दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है। भारत ने आक्रामक हॉकी की शुरुआत की। चौथे मिनट में रेफरी ने भारत के पक्ष में पेनल्टी कॉर्नर दिया। साउथ कोरिया ने इसे चैलेंज किया। हालांकि, VAR के बाद भारत के पक्ष में आया। अब पूरा मैच कोरिया को बिना रेफरल के खेलना होगा।
14वें मिनट में भारत के खिलाफ साउथ कोरिया को लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने विपक्षी टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने के बाद स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में हैं।
पहले क्वार्टर का खेल हो चुका है। पहले क्वार्टर में भारत ने शानदार शुरुआत की, लेकिन साउथ अफ्रीका ने सुपर्ब काउंटर-अटैक किया। हालांकि, 13वें मिनट में भारत के उत्तम सिंह ने फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
पहले क्वार्टर में 5 मिनट का खेल हो चुका है। अब तक दोनों ही टीमों ने आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन किया है। हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई है।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी मैच अधिकारियों के साथ मैदान पर हैं। मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रगान हुए। सबसे पहले भारत का जन गण मन बजाया गया। उसके बाद साउथ कोरिया का राष्ट्रगान बजाया गया। मैच शुरू हो चुका है।
सेमीफाइनल लाइनअप का खुलासा! फाइनल की जंग शुरू होते ही, भारत की टीम साउथ कोरिया का सामना करने के लिए तैयार है। आपको क्या लगता है कि टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन होगा?
All Eyes on India vs Korea: Semifinal Lineup Revealed!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
As the battle for the final begins, India’s squad is geared up to face Korea. Who do you think will be the standout player for team India?#HockeyIndia #IndiaKaGame #INDVKOR #ACT24 #SemiFinals
.
.
.
.@CMO_Odisha… pic.twitter.com/Edke2HDFpc
भारत और साउथ कोरिया की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं। चीन के मोकी में बारिश हो रही है। दोनों देशों के राष्ट्रगान का समय। पहले भारत का राष्ट्रगान हुआ।
भारत बनाम पाकिस्तान के फाइनल की सारी उम्मीदें चीन ने तोड़ दीं। अब यह जानने का इंतजार है कि खिताबी मुकाबले में उनका सामना किससे होगा। क्या यह गत विजेता भारत होगा या कोरिया दिन का दूसरा उलटफेर करेगा? भारत और कोरिया के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। विजेता टीम फाइनल में चीन से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम तीसरे/चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी।
पहला सेमीफाइनल निर्धारित 60 मिनट के बाद 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से तय विजेता का फैसला हुआ। शूटआउट में चीन ने बाजी मारी और तीन बार का चैंपियन पाकिस्तान पेनल्टी शूटआउट में बाहर हो गया।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। इस ब्लाग में हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत बनाम कोरिया के मैच से जुड़े सभी अपडेट्स लेकर आएंगे। पहले सेमीफाइनल में चीन के खिलाफ पाकिस्तान की हॉकी टीम को शूटआउट में शिकस्त का सामना करना पड़ा।