बांग्लादेश क्रिकेट टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि श्रीलंका के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज है। उन्होंने यह बात श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान के उस बयान के जवाब में कही, जिसमें दासुन शनाका ने कहा था कि बांग्लादेश के पास सिर्फ दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश को हराना आसान है।
खालिद महमूद ने एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘मुझे नहीं पता दासुन शनाका ने ऐसा क्यों कहा। मैंने सुना है कि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पास शाकिब और मुस्तफिजुर को छोड़कर कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, मुझे श्रीलंकाई टीम में एक भी विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं दिख रहा है। कम से कम हमारे पास दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उनकी टीम में शाकिब उल हसन और मुस्तफिजुर रहमान जैसी क्वालिटी वाला कोई भी नहीं है।’ खालिद महमूद ने कहा, ‘यह शब्दों के बारे में नहीं है। यह इस बारे में है कि आप खेल में कैसे खेलते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। देखते हैं क्या होगा।’
खालिद महमूद के इस कमेंट को रिट्वीट करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि अब श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए क्लास और बल्लेबाजों को यह दिखाने का समय है कि वे कौन हैं?’
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा था, ‘अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है। हम जानते हैं कि फिज मुस्तफिजुर रहमान एक अच्छे गेंदबाज हैं। शाकिब अल हसन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। लेकिन उनके अलावा कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है। इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से तुलना करते हैं, तो बांग्लादेश एक आसान प्रतिद्वंद्वी है।’
बता दें, एक सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच होना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए एक तरह का नॉकआउट मुकाबला होगा, क्योंकि जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में ग्रुप बी में मौजूद ये दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान के साथ सुपर 4 में पहुंचना चाहेंगी।