Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में लीग मैच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया कि सूर्यकुमार यादव को किस तरह से आउट किया जा सकता है साथ ही इस बार एशिया कप टाइटल के लिए फेवरेट टीम कौन है।

अकरम ने बताया सूर्यकुमार को आउट करने का तरीका

एशिया कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी टीवी पर बात करते हुए वसीम अकरम से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव को किस तरह से आउट किया जा सकता है। इसका जबाव देते हुए अकरम ने कहा कि सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में आते हैं और हमने देखा कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ किस तरह की योजना बनाई थी। उनके क्रीज पर आने के बाद फाइन लेग को ऊपर लेकर आएं साथ की स्क्वायर लेग को अंपायर के पास लेकर स्लो बाउंसर डालें और वो इसमें फंस सकते हैं।

पाकिस्तान को है जीत का यकीन

वसीम अकरम ने कहा कि इस बार खिताबी जीत के लिए भारतीय टीम फेवरेट है और इस टीम के सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरपूर लग रहे हैं। अकरम से पूछा गया कि क्या 14 तारीख को कुछ सरप्राइज मिल सकता है (पाकिस्तान की तरफ से)। इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को यकीन है (जीत को लेकर) और उन्हें करना भी चाहिए। अकरम ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका स्ट्राइक रेट 193 का है और ऐसा ही माइंड सेट होना भी चाहिए।