Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को दोनों मैच जीतना होगा। टीम को श्रीलंका से मंगलवार और अफगानिस्तान से गुरुवार को मैच खेलना है। इस बीच टीम इंडिया पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि भारत पर जीत के बाद पाकिस्तान एशिया कप जीतने का प्रबल प्रबल दावेदार बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह साल बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का हो सकता है।
सहवाग ने बताया क्यों दबाव में है भारत
क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, “अगर भारत संयोग से एक और मैच हार जाता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान को फायदा है क्योंकि अगर वह एक मैच हारता है और दूसरा जीतता है, तो उसका नेट रन रेट उसे फाइनल में ले जाएगा। इसके कारण है वह एक मैच हारेगा और दो जीतेगा। भारत को एक मैच में हार मिली है और अगर दूसरे में हार मिलती है, तो वे बाहर हो जाएगे। इसलिए भारत पर है दबाव।”
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
यह पाकिस्तान का साल हो सकता है
सहवाग ने आगे कहा, ” पाकिस्तान लंबे समय बाद फाइनल में खेलेगा और उसने एशिया कप मे लंबे समय बाद भारत को मात दी है। यह पाकिस्तान का साल हो सकता है।” बता दें कि रविवार को पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज की केवल 20 गेंदों में 42 रनों की पारी की मदद से भारत को हरा दिया। उसने टी-20 में भारत से खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया।
टीम इंडिया की टॉप-3 ने की अच्छी बल्लेबाजी
रिजवान ने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए, जबकि नवाज ने बीच के ओवरों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 20 गेंदों पर 42 रन बनाए। इससे पाकिस्तान एक गेंद शेष रहते पांच विकेट जीत हासिल की। टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा।
गेंदबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के न चलने से टीम इंडिया 7 विकेट पर 181 रन ही बना पाई। एक समय लग रहा था कि टीम 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी निराशाजनक गेंदबाजी की। युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या काफी महंगे रहे। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे दिए। श्रीलंका की बात करें तो टीम ने सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया। उसे भारत के अलावा पाकिस्तान से मैच खेलना है।