एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन सोमवार 23 अगस्त 2023 को हुआ। टीम में लंबे समय से चोटिल चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई। टीम इंडिया के ऐलान के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वहीं केएल राहुल को निगल है। 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल के चयन की आलोचना की है।

श्रीकांत ने कहा है कि सेलेक्शन नीति पर सवाल उठाते हुए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर चयन के दौरान कोई खिलाड़ी फिट नहीं होता तो उसे नहीं चुना जाता है। राहुल को आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान चोट लग गई थी। इसके कारण उन्हें जांघ की सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने बेंग्लुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)में रिहैब किया। जांघ की चोट से वह उबर गए, लेकिन उन्हें निगल हो गया। इसके कारण वह एशिया कप के कुछ मैच खेलने के चूक सकते हैं।

चयन के दिन यदि कोई खिलाड़ी फिट नहीं है तो उसका चयन न करें

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “कहा जा रहा है कि केएल राहुल को निगल है। यदि किसी को निगल है तो उसे टीम में न चुनें। यदि कोई खिलाड़ी चयन के दौरान फिट नहीं है, तो आपको उसे नहीं चुनना चाहिए। यही हमारी नीति थी। चयन के दिन यदि कोई खिलाड़ी फिट नहीं है तो उसका चयन न करें। यदि आप उन्हें विश्व कप के लिए चुनना चाहते हैं, तो उन्हें विश्व कप के लिए चुनें। वह एक अलग मुद्दा है। अब वे कह रहे हैं कि वह कुछ मैचों के बाद खेल सकते हैं और इसीलिए हमने ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में संजू सैमसन को चुना है। यह सब क्या है?”

एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से

एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ श्रीलंका मे होंगे। भारत को अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। इसके अलावा टीम को नेपाल से भी टीम का मैच होना है। 17 खिलाड़ियों की टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी चुना गया है। दोनों खिलाड़ी भी चोटिल थे। फिलहाल आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे हैं।