Asia cup rising stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर ओवर में हरा दिया और तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस टूर्नामेंट ने पाकिस्तान के बल्लेबाज माज सदाकत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे और उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अगर टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें वैभव सूर्यवंशी दूसरे स्थान पर रहे और भारत के 3 बल्लेबाजों ने शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाई तो वहीं टॉप 5 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गुरजपनीत सिंह रहे जिन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट झटके।

वैभव सूर्यवंशी एशिया कप के बाद अब इस टी20 टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल, बनाए गए टीम के उप-कप्तान

दूसरे नंबर पर रहे वैभव सूर्यवंशी

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत के ओपनर बल्लबाज वैभव सूर्यवंशी रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 4 मैचों में 239 रन बनाए जबकि पाकिस्तान के ओपनर माज सदाकत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और नंबर वन पर आ गए। माज ने फाइनल में 23 रन की पारी खेलकर वैभव को पीछे छोड़ा। माज ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 258 रन बनाए।

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में बांग्लादेश के हबीबुर रहमान सोहन रहे जिन्होंने 5 मैचों में 228 रन बनाए जबकि 4 मैचों में 125 रन बनाकर जितेश शर्मा चौथे स्थान पर रहे। भारत के बल्लेबाज नमनधीर 4 मैचों में 106 रन बनाकर लिस्ट में 5वें स्थान पर रहे। इस सीन में शीर्ष 3 बल्लेबाजों ने ही 200 का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल की।

रिपन मोंडोल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

बांग्लादेश के गेंदबाज रिपन मोंडोल ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट लिए और वो इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 11 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाज रहे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सूफियान मुकीम रहे जिन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए जबकि तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के रकीबुल हसन रहे जिन्हें 4 मैचों में 8 सफलता मिली। पाकिस्तान के शान मसूद 4 मैचों में 8 विकेट लेकर चौथे तो वहीं पाकिस्तान के माज सदाकत 4 मैचों में 7 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर रहे।