Asia Cup Rising Stars 2025 Points Table, Top Scorers, Most Wicket Takers: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में रविवार (17 नवंबर) को दो मैच खेले गए। ग्रुप बी के पहले मैच में ओमान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE)को 2 विकेट से हरा दिया। ग्रुप बी के ही दूसरे मैच पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इन दोनों मैचो के बाद एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की अंक तालिका में बदलाव हुआ।

पाकिस्तान ए की टीम अजेय रहते शीर्ष पर पहुंच गई। इंडिया ए की टीम दूसरे नंबर पर है। ग्रुप ए में बांग्लादेश ए पहले और अफगानिस्तान ए दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका ए और हॉन्गकॉन्ग का खाता नहीं खुला है। सोमवार को श्रीलंका ए और हॉन्गकॉन्ग ए के बीच मैच है। दूसरा मैच बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए के बीच है। अफगानिस्तान मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 अंक तालिका

ग्रुप बी

रैंकटीममैचजीतहाररनरेट
1पाकिस्तान शाहीन2202.81
2इंडिया ए2112.245
3ओमान211-0.975
4संयुक्त अरब अमीरात202-3.725

ग्रुप बी

रैंकटीममैचजीतहाररनरेट
1बांग्लादेश ए1107.195
2अफगानिस्तान ए1100.122
3श्रीलंका ए1010.122
4हॉन्गकॉन्ग101-7.195

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इंडिया ए के वैभव सूर्यवंशी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 189 रन बनाए हैं। पाकिस्तान माज सदाकत 175 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वह अबतक एक भी मैच में आउट नहीं हुए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो अफगानिस्तान के बिलाल सामी, माज सदाकत,साद मसूद और उबैद शाह ने 4-4 विकेट लिए हैं।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टॉप 5 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
वैभव सूर्यवंशी (इंडिया ए)2218994.52701618
माज सदाकत (पाकिस्तान ए)221750173.271213
हबीबुर रहमान सोहन (बांग्लादेश ए)111000285.71810
जितेश शर्मा (इंडिया ए)228888214.6386
सोहैब खान (संयुक्त अरब अमीरात)227437145.147

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टॉप 5 गेंदबाज

खिलाड़ीमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
बिलाल सामी (अफगानिस्तान ए)1424411.254510
माज सदाकत (पाकिस्तान ए)263646.52600
साद मसूद (पाकिस्तान ए)2848414.55800
उबैद शाह (पाकिस्तान ए)2742413.255300
वसीम अली (ओमान)28483175100