Asia Cup Rising Stars 2025 Points Table, Top Scorers, Most Wicket Taker: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के 10 वें मैच में मंगलवार (19 नवंबर) को इंडिया ए ने ओमान को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप बी से इंडिया ए के अलावा पाकिस्तान ए ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ओमान ओर यूएई बाहर हो गए हैं। ग्रुप ए से सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा इसका फैसला बुधवार (19 सितंबर) को होगा। अफगानिस्तान ए को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ना है। वहीं श्रीलंका ए को बांग्लादेश ए से भिड़ना है।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप ए में बांग्लादेश ए 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है। श्रीलंका ए 2 मैच में 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान ए 2 मैच में 1 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग के 2 मैच में खाता नहीं खुला है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान ए के माज सदाकत शीर्ष पर हैं। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 212 रन बनाए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने 3 मैचों की 3 पारियों में 201 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी माज सदाकत 6 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 अंक तालिका

ग्रुप बी

रैंकटीममैचजीतहारअंकरनरेट
1पाकिस्तान शाहीन (Q)33064.56
2इंडिया ए (Q)32141.979
3ओमान3122-1.02
4संयुक्त अरब अमीरात2020-5.283

ग्रुप ए

रैंकटीममैचजीतहारअंकरनरेट
1बांग्लादेश ए22044.079
2श्रीलंका ए21121.384
3अफगानिस्तान ए2112-1.182
4हॉन्गकॉन्ग2020-4.697

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
माज सदाकत (पाकिस्तान ए)332120182.761616
वैभव सूर्यवंशी (इंडिया ए)3320167242.171818
हबीबुर रहमान सोहन (बांग्लादेश ए)22110110229.17811
नमन धीर (इंडिया ए)339933159.68115
हम्माद मिर्जा (ओमान)339431.33162.0795

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

खिलाड़ीमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
माज सदाकत (पाकिस्तान ए)3106067.54500
रिपन मोंडल (बांग्लादेश ए)284856.83400
विजयकांत व्यासकांत (श्रीलंका ए)284857.83900
एएम गजनफर (अफगानिस्तान ए)2848584000
गुरजपनीत सिंह (इंडिया ए)31166516.68300