Asia Cup Rising Stars 2025 Semifinal Scenario: इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीम ने दोहा में जारी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें कि इंडिया ए, पाकिस्तान ए, ओमान और यूएई की टीमें ग्रुप बी में शामिल थीं। इस ग्रुप से ओमान और यूएई अंतिम-4 की रेस से बाहर हैं तो पाकिस्तान ने अंक तालिक में टॉप पर रहते हुए और भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। अब सवाल यह है कि नॉकआउट में किससे भिड़ेगा भारत?

दरअसल भारतीय टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं सेमीफाइनल में ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम ग्रुप ए की पहली और ग्रुप बी की नंबर एक की टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है, लेकिन अभी ग्रुप ए में सेमीफाइनल की जंग जारी है।

IPL 2026: आरसीबी, केकेआर से चेन्नई सुपर किंग्स तक, किस फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए कितना पैसा

ग्रुप ए का सेमीफाइनल समीकरण?

ग्रुप ए की बात करें तो बांग्लादेश ए की टीम दो मैच खेली है और दोनों उसने जीते है। चार अंक लेकर टीम पहले स्थान पर काबिज है और उसका नेट रनरेट +4.079 है। इस ग्रुप में यह सबसे अच्छा नेट रनरेट है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका ए +1.384 नेट रनरेट के साथ काबिज है। श्रीलंका ए ने दो मैच खेले हैं और एक में उसे जीत और एक में हार मिली है। वहीं अफगानिस्तान ए की टीम भी दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद 2 अंक व -1.182 नेट रनरेट लेकर तीसरे स्थान पर है।

अब बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए के बीच बुधवार 19 नवंबर को होने वाले मैच में अगर बांग्लादेश जीती तो उसकी एंट्री सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका ए जीती तो उसके बांग्लादेश की टीम के बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भी टीम सेमीफाइनल के लिए टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई कर सकती है क्योंकि उसके नेट रनरेट को पार करने के लिए श्रीलंका को असंभव जैसी जीत दर्ज करनी होगी वो भी बड़े मार्जिन से।

सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?

दूसरी तरफ अफगानिस्तान ए को आखिरी मैच हॉन्ग कॉन्ग से खेलना है और अगर उसने यह जीता तो उसके भी चार अंक हो जाएंगे लेकिन उसका नेट रनरेट माइनस में है, तो उसे भी बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अगर अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के 4-4 अंक हुए तो निश्चित ही बांग्लादेश और श्रीलंका क्वालिफाई कर सकते हैं।

Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया ए-ओमान मैच के बाद, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

इस स्थिति में भारत का टॉप पर रहने वाली बांग्लादेश और पाकिस्तान का श्रीलंका ए या अफगानिस्तान ए से मुकाबला हो सकता है। अगर भारत ए और पाकिस्तान ए ने अपने सेमीफाइनल के मुकाबले जीते तो फाइनल में हाईवोल्टेज जंग देखने को मिल सकती है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 अंक तालिका

ग्रुप ए

रैंकटीममैचजीतहारअंकरनरेट
1बांग्लादेश ए2204+4.079
2श्रीलंका ए2112+1.384
3अफगानिस्तान ए2112-1.182
4हॉन्गकॉन्ग2020-4.697

ग्रुप बी

रैंकटीममैचजीतहारअंकरनरेट
1पाकिस्तान शाहीन (Q)3306+4.56
2इंडिया ए (Q)3214+1.979
3ओमान3122-1.02
4संयुक्त अरब अमीरात2020-5.283