एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में ग्रुप ए में सेमीफाइनल की लड़ाई रोमांचक हो गई है। सोमवार (17 नवंबर) को श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर खाता खोला। वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ए ने अफगानिस्तान ए को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ए को हराने वाली अफगानिस्तान ए की टीम ने बांग्लादेश ए के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया। उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अफगानिस्तान ए को 78 रन पर आउट कर दिया। बांग्लादेश ए के लिए रकिबु हसन और रिपोन मंडल ने 3-3 विकेट लिए। अफगानिस्तान ए के लिए कप्तान दारविश रसूली ने सबसे ज्यादा 27 रन नाए। इसके अलावा इजाज इहमद अहमदजई ने 12-12 रन बनाए। इसके अलावा किसी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया।

सेमीफाइनल की लड़ाई त्रिकोणीय हुई

बांग्लादेश ए ने 79 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 13.3 ओवर में हासिल कर लिया। बांग्लादेश ए की जीत से ग्रुप ए में सेमीफाइनल की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई। बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए और अफगानिस्तान ए में से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी इसका फैसला 19 नवंबर को होगा। अफगानिस्तान ए का सामना हॉन्गकॉन्ग से होगा। श्रीलंका ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा।

पाकिस्तान ए से हारने के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी इंडिया ए, ये है गणित

सेमीफाइनल का गणित

अगर बांग्लादेश ए मैच जीत जाता है तो उसके छह अंक होंगे और श्रीलंका ए के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। वह तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी जब अफगानिस्तान ए को हॉन्गकॉन्ग हरा दे। अगर बांग्लादेश ए को श्रीलंका ए हरा देती है और अफगानिस्तान ए मैच जीत जाता है तो तीनों में अच्छी रनरेट वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ग्रुप ए के बाकी मैच

19 नंवबर- अफगानिस्तान ए बनाम हॉन्गकॉन्ग।
19 नंवबर- बांग्लादेश ए बनाम श्रीलंका ए।