अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान मौजूदा वक्त में दुनिया के टॉप स्पिनरों में गिने जाते हैं। राशिद ने विभिन्न क्रिकेट लीग और टूर्नामेंट्स में खेलते हुए दुनियाभर के बल्लेबाजों के सामने अपनी स्पिन का लोहा मनवाया है। यही वजह है कि जब राशिद खान किसी बल्लेबाज को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताएं तो लोगों की जिज्ञासा बढ़ना स्वभाविक है। हैरानी की बात ये है कि राशिद खान ने विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम नहीं लिया है। राशिद खान ने नाम लिया है भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का। राशिद खान ने ट्वीट कर सचिन को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज कहकर संबोधित किया।

दरअसल हाल ही में राशिद खान ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया। सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर राशिद खान को जन्मदिन की बधाई दी। सचिन ने लिखा कि “हैप्पी बर्थडे राशिद खान! आपका क्रिकेट करियर लंबा और चमकदार रहे।” सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर राशिद खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पाजी आपकी शुभकामनाओं के लिए थैक्यू। आप क्रिकेट के चैंपियन और लीजेंड हैं। आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।

बता दें कि अपने जन्मदिन के दिन राशिद खान ने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया। जिस वक्त अफगानिस्तान की टीम बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने संघर्ष कर रही थी, तब राशिद खान ने 32 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए राशिद खान ने 2 अहम विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। गौरतलब है कि एशिया कप में ना सिर्फ राशिद खान बल्कि पूरी अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है। अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को अभी तक हरा चुकी है। वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ उसका काफी नजदीकी मुकाबला हुआ।