एशिया कप क्वालिफायर 2022 में 23 अगस्त की रात खेले गए मैच में हॉन्गकॉन्ग ने कुवैत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत से वह इस क्वालिफायर टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया। उसने अपने पहले मैच में सिंगापुर के खिलाफ 8 रन से जीत हासिल की थी। अंक तालिका में इस समय दूसरे नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम है। उसके 2 मैच में 2 अंक हैं। उसे अपने पहले मैच में कुवैत के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, सिंगापुर के खिलाफ दूसरा मैच उसने 47 रन से जीत लिया था।

एशिया कप क्वालिफायर 2022 में 4 टीमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और मेजबान यूएई हैं। इनमें से एक टीम ही मुख्य टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2022 में जगह बनाएगी। एशिया कप में 6 टीमों को हिस्सा लेना है। इन टीमों को 2 ग्रुप (ए और बी) में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान हैं। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं।

यूएई को हराते ही एशिया कप 2022 के लिए क्वालिफायर कर लेगा हॉन्गकॉन्ग

ग्रुप ए की एक टीम क्वालिफायर के जरिए आएगी। अब चूंकि हॉन्गकॉन्ग 2 मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गया। उसका आखिरी मैच मेजबान यूएई से होना है। यदि वह यह मैच जीतता है तो 6 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए अभियान समाप्त करेगा और एशिया कप 2022 के लिए क्वालिफाई कर लेगा।

यूएई के मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचने की ये हैं संभावनाएं

यूएई को टूर्नामेंट की शुरुआत में कुवैत के हाथों एक विकेट से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतवंशी चुंदंगापोयिल रिजवान की अगुआई वाली यूएई की टीम ने अपने अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 47 रनों से हरा दिया। इससे उसने अपना नेट रनरेट (एनआरआर) +1.045 किया, जो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ है।

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल करते ही वह एशिया कप 2022 के लिए क्वालिफाई कर लेगी, क्योंकि दोनों टीमों के अंक तो 4-4 ही रहेंगे, लेकिन यूएई और हॉन्गकॉन्ग के नेट-रनरेट में अभी 0.329 का अंतर है।

कुवैत की टीम को करना होगा चमत्कार

एशिया कप 2022 में पहुंचने की कुवैत की राह मुश्किल है, लेकिन उनके पास एक मौका है। यदि वह क्वालिफायर के 5वें मुकाबले में सिंगापुर के खिलाफ जीत हासिल करता है तो उसके भी 3 मैच में 4 अंक हो जाएंगे। हालांकि, अभी उसका नेट रनरेट (एनआरआर) -0.421 है। ऐसे में सिंगापुर के खिलाफ उसकी जीत का अंतर बहुत बड़ा होना चाहिए।

मतलब यदि वह पहले बल्लेबाजी करे तो कम से कम 100 रन के अंतर से जीते। यदि वह लक्ष्य का पीछा करते तो कम से कम 7-8 ओवर पहले जीत हासिल कर ले। हालांकि, इसके लिए उसके खिलाड़ियों को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।