एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए। पाकिस्तान की पारी के 24वें ओवर में रिजवान सिंगल लेने के प्रयास में फील्डर दीपेंद्र सिंह की डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए। क्रीज के पास आते समय रिजवान ने अपना बल्ला जमीन पर नहीं लगाया। ऐसा लग रहा था कि वह थ्रो से बच रहे थे और गेंद स्टंप्स पर लगी।

मोहम्मद रिजवान क्रीज से काफी दूर रह गए और रन आउट हो गए। यहां तक कि कप्तान बाबर आजम भी आउट होने से नाराज दिखे और उन्होंने अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी आउट होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि क्यों मोहम्मद रिजवान ने डाइव नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि रिजवान ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इसके कारण उन्होंने गेंद से बचने की कोशिश और रन आउट हो गए।

पढ़ें पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स

रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद रिजवान के रन आउच पर क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर कहा, “थ्रो की ऊंचाई के कारण रिजवान के लिए बचना मुश्किल हो गया था, लेकिन रन लेते वक्त डाइव लगाने को तैयार रहने वाले खिलाड़ी को बचते हुए देखने को मिला। इसका एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उन्हें स्पिन के खिलाफ स्वीप करना पसंद है और उनका हेलमेट न पहनना विचित्र है।”

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। बाबर आजम ने 131 गेंद पर 151 रन की पारी खेली। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद पर नाबाद 109 रन पारी खेली। दोनों के बीच 224 रन की साझेदारी की। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए। उन्होंने फखर जमां ने 14, इमाम-उल-हक ने 5 और अगहा सलमान ने 5 रन बनाए। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 2 विकेट लिए। करन केसी और संदीप लमिछाने 1-1 विकेट लिए।