Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 का पहला लीग मैच यूएई के खिलाफ खेला और इस मैच में भारत को 9 विकेट से जीत मिली। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली जिसकी आलोचना क्रिकेट पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की। अब भारत को अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है और इससे पहले पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने बताया कि किस खिलाड़ी को बाहर करके अर्शदीप को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है।

अर्शदीप के लिए शिवम दुबे को करें प्लेइंग इलेवन से बाहर

यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद हर्षा भोगले और मुरली कार्तिक क्रिकबज पर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा करते हुए नजर आए। इस बातचीत के दौरान हर्षा भोगने ने मुरली कार्तिक को कहा कि यूएई के खिलाफ जो भारत की प्लेइंग इलेवन थी उसमें से किसे हटाकर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। इसका जबाव देते हुए मुरली कार्तिक ने साफ तौर पर कहा कि शिवम दुबे को बाहर करके अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।

मुरली कार्तिक ने कहा कि मैं प्लेइंग इलेवन से शिवम दुबे को बाहर करूंगा क्योंकि अक्षर पटेल आपको दोनों विकल्प देते हैं। वो फ्लोटिंग गेंदबाजी कर सकते हैं और वो बड़े शॉट खेल सकते हैं साथ ही अक्षर पटेल सीम अटैक के खिलाफ भी बैटिंग कर सकते हैं। अगर आप शिवम दुबे को सिर्फ स्पिनरों को खेलने के लिए ही रखेंगे तो मुझे लगता है कि शायद ये बेकार है। अगर अर्शदीप सिंह टीम में आते हैं तो आपके पास 7 बल्लेबाज होंगे, लेकिन आपके पास एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण होगा और टीम ज्यादा संतुलित नजर आएगी।

अर्शदीप सिंह किनारे कर दिए जाएंगे

वहीं हर्षा ने कहा कि अक्षर टीम में जरूर होने चाहिए और अगर आप अर्शदीप सिंह को चाहते हैं तो शिवम ही वो खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर रखा जा सकता है या आप संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खिला सकते हैं और तिलक वर्मा को टीम से बाहर कर दें। हर्षा ने सुझाव दिया कि भारत को 7 बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए, लेकिन सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर 8वें नंबर पर बैटिंग चाहते हैं। हर्षा ने अंत में कहा कि 8 नंबर तक बैटिंग की चाह में मुझे डर है कि अर्शदीप को किनारे कर दिया जाएगा।