Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत ने अपना पहला लीग मैच यूएई के खिलाफ खेला था और इस मैच में कुलदीप यादव ने भारत के लिए तगड़ी गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी बेहतरीन रही थी और इसके दम पर ही यूएई की टीम को सूर्यकुमार यादव की टीम ने 57 के स्कोर पर धराशाई कर दिया था।

भारत को जीत के लिए 58 रन का आसान टारगेट मिला था और इसके बाद भारत के दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि अभिषेक शर्मा आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने जो 30 रन की पारी खेली वो काफी प्रभावशाली रही जबकि शुभमन गिल भी अच्छी लय में नजर आए। अभिषेक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए थे और फिर उन्होंने गिल के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी।

शिवम दुबे ने जीता इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

यूएई के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत की ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप यादव या फिर शुभमन गिल व अभिषेक शर्मा को नहीं बल्कि शिवम दुबे को दिया गया। शिवम दुबे को इस मैच में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आजमाया गया था और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर दी। शिवम ने 2 ओवर में 4 रन देते हुए 3 विकेट लिए।

इस मैच में भारत को मिली जीत के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम मैदान पर खिलाड़ियों से जिस तरह की एनर्जी चाहते थे हमें वही देखने को मिला। इससे पहले हम यहां पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आए थे और विकेट अच्छा लग रहा था, लेकिन धीमा था और इस मैच में स्पिनरों की भूमिका काफी अहम रही। यहां पर काफी गर्मी है, लेकिन कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और बुमराह का उन्हें अच्छा साथ मिला। अभिषेक दुनिया के नंबर एक बैटर हैं और हम चाहे 200 या फिर 50 रन का पीछे करें वो लय तय करते हैं।