Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की तो वहीं भारत की इस जीत में टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने बड़ी भूमिका निभाते हुए 4 अहम विकेट चटकाए। इन 4 विकेट की मदद से कुलदीप ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर शादाब खान का 3 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं आर अश्विन को भी पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की।
कुलदीप ने तोड़ा पाकिस्तानी बॉलर का 3 साल पुराना रिकॉर्ड
कुलदीप ने यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और इसके बाद वो टी20 एशिया कप में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान थे। शादाब खान ने साल 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे, लेकिन अब उन्हे कुलदीप ने पीछे छोड़ दिया। टी20 एशिया कप में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
टी20 एशिया कप में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स
5/4 – भुवनेश्वर बनाम अफगानिस्तान,2022
4/7- कुलदीप यादव बनाम यूएई,2025
4/8 – शादाब खान बनाम हॉन्ग कॉन्ग,2022
4/17 – मोहम्मद नबी बनाम हॉन्ग कॉन्ग,2022
4/26 – लसिथ मलिंगा बनाम यूएई,2016
4/26 – भुवनेश्वर बनाम पाकिस्तान,2022
आर अश्विन से आगे निकले कुलदीप यादव
यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव टी20आई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब छठे नंबर पर आ गए और उनके विकेट की संख्या 73 हो गई। उन्होंने आर अश्विन और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने भारत के लिए टी20आई में 72-72 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में 99 रन के साथ अर्शदीप सिंह पहले स्थान पर हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक T20I विकेट
99 – अर्शदीप सिंह
96 – युजवेंद्र चहल
94 – हार्दिक पंड्या
90 – जसप्रीत बुमराह
90 – भुवनेश्वर कुमार
73 – कुलदीप यादव
72 – अक्षर पटेल