Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ क्या कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने अपने इस स्पैल के दम पर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और इरफान पठान, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और आरपी सिंह का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया।
कुलदीप ने तोड़ा 4 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट लिया और वो भारत की तरफ से टी20 फाइनल में सबसे बेस्ट बॉलिंग करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एक साथ इरफान, चहल, हार्दिक और आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दम पर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
T20 फाइनल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
4/30 – कुलदीप बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2025
3/16 – इरफान बनाम पाकिस्तान, T20 विश्व कप 2007
3/18 – युजवेंद्र चहल बनाम बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी 2018
3/20 – हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, T20 विश्व कप 2024
3/26 – आरपी सिंह बनाम पाकिस्तान, T20 विश्व कप 2007
कुलदीप ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने एशिया कप में कुल 17 विकेट लिए और वो भारत की तरफ से एक टी20आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 17 विकेट लिए थे।
भारत के लिए एक टी20आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट
17 – अर्शदीप सिंह (टी20 वर्ल्ड कप, 2024)
17 – कुलदीप यादव (एशिया कप, 2025)
15 – जसप्रीत बुमराह (टी20 वर्ल्ड कप, 2024)
12 – आरपी सिंह (टी20 वर्ल्ड कप, 2007)
11 – आर अश्विन (टी20 वर्ल्ड कप, 2014)
11 – भुवनेश्वर कुमार (एशिया कप, 2022)
11 – हार्दिक पांड्या (टी20 वर्ल्ड कप, 2024)