Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से ठीक पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 का अपना आखिरी मैच खेला था। इस मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया था और इस विकेट के दम पर उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में भारत के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग हर मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने एक विकेट लिया और इस विकेट के साथ ही उन्होंने टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कुलदीप यादव ने तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने इस एशिया कप में अब तक खेले 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही वो टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। कुलदीप से पहले ये रिकॉर्ड यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2016 टी20 एशिया कप में कुल 12 विकेट लिए थे। कुलदीप अब उनसे आगे निकल गए।

टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट

13 – कुलदीप यादव (भारत), 2025 (6 इनिंग्स, ईआर: 6.04)
12 – अमजद जावेद (यूएई), 2016 (7 इनिंग्स, ईआर: 7.34)
11 – अल-अमीन होसैन (बांग्लादेश), 2016 (5 इनिंग्स, ईआर: 7.96)
11 – मोहम्मद नवेद (यूएई), 2016 (7 इनिंग्स, ईआर: 5.24)
11 – भुवनेश्वर कुमार (भारत), 2022 (5 इनिंग्स, ईआर: 6.05)