भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ ने कहा है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने पैरों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कोहली स्वीप शॉट नहीं खेलते हैं और यही वजह है कि वह अपने शॉट्स खेलने के लिए क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त एशिया कप के लिए तैयार कर रहे हैं और बेंगलुरु में चल रहे कैंप का वह भी हिस्सा हैं।

पैरों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने बल्लेबाजी में किया सुधार

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैंने जो देखा है उससे यह साफ है कि विराट कोहली मिड-विकेट के एरिया को निशाना बना रहे हैं। हमने उन्हें बड़े शॉट खेलते और स्वीप करते हुए देखा है। हर कोई जानता है कि कोहली स्वीप शॉट ज्यादा नहीं खेलते हैं और उनके लिए फील्ड भी उसी हिसाब से विरोधी टीम के द्वारा सेट की जाती है। कोहली क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए बैकफुट शॉट खेलते हैं।

बांगड़ ने कहा कि कोहली हाल में अपने पैरों का बहुत अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं और यही वजह है कि उनकी शॉट मेकिंग इतनी शानदार हो गई है। कोहली एशिया कप में भारत के लिए नंबर चार की भूमिका निभा सकते हैं। 35 साल के कोहली ने भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 39 वनडे मैचों में 55.21 की औसत से 1767 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि कोहली अपने पैरों का इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में जो सुधार हुआ है उसके पीछे यह एक बड़ा कारण है।

कोहली के बारे में बांगड़ ने आगे कहा कि बीच में एक वक्त ऐसा था जब वह हाई या प्री-लोडेड बैकलिफ्ट के साथ खेलते थे, लेकिन अब वह बैट टैप खेल रहे हैं जो गेंद की लंबाई का अंदाजा लगाने में काफी मददगार है। यही वजह है कि वह अब और बेहतरीन शॉट खेल रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी और शानदार हो गई है। आपको बता दें कि भारतीय टीम का अगला मिशन अब एशिया कप है जिसमें इस टीम को पहला मैच 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ जबकि 4 सितंबर को नेपाल के खिताब खेलना है।