एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान का आगाज अच्छा नहीं रहा। शनिवार को भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, लेकिन यह हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत ने 48.5 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। मैच रद्द होने का फायदा पाकिस्तान को हुआ। वह 3 पॉइंट के साथ सीधे सुपर 4 में पहुंच गया।

पठान के ट्वीट ने लूटी महफिल

इस महामुकाबले के रद्द होने का मलाल दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को तो हुआ ही साथ ही दोनों टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों के भी दिल टूट गए, लेकिन मैच का नतीजा नहीं निकले जाने के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान पर एक मजेदार तंज कस दिया। दरअसल, पठान ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसने सोशल मीडिया पर एक नई जंग छेड़ दी। पठान ने अपने ट्वीट में कहा- “बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए आज” बता दें कि पठान का यह ट्वीट पाकिस्तान के लिए तंज था।

पठान के ट्वीट से खफा हुए पाकिस्तानी फैंस

इरफान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ गई। लड़ाई अब इस बात की है कि पठान ने इतने दावे के साथ कैस कहा कि अगर मैच होता तो पाकिस्तान टीम हार ही जाती। पठान के ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस के भी मजेदार कॉमेंट आने शुरू हो गए। वहीं पठान के ट्वीट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। एक पाकिस्तानी फैन ने पठान के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- आप कभी खुद को जोकर साबित करने का चांस नहीं छोड़ सकते।

भारत ने 49 ओवर की बल्लेबाजी

बात करें मैच की तो भारत अपने पहल मैच में पाकिस्तान से भिड़ा था। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन बना पाई थी। भारत की ओर से इशान किशन (82) और हार्दिक पंड्या (87) हाई स्कोरर रहे। वहीं शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।