Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मैच 28 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भारत एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा।

अभिषेक शर्मा सुपर फोर में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भी हमेशा की तरह शानदार रहे हैं। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे उनका मानना ​​है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए और वो भारत की जीत गारंटी बन सकते हैं।

अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जरूर करें शामिल

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अश्विन ने कहा कि अर्शदीप सिंह को फाइनल में जरूर शामिल किया जाना चाहिए खासकर श्रीलंका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जहां उन्होंने सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण खेलने में मुश्किल हो सकती है इसलिए अश्विन ने बताया कि हार्दिक अगर नहीं होंगे तो अर्शदीप को बुमराह का शानदार साथ निभा सकते हैं।

Asia Cup: पाकिस्तान को फाइनल में कैसे पटकें, पूर्व ओपनर ने भारत को बताया मास्टरप्लान, कहा- ऐसा करें तो बनेंगे चैंपियन

अश्विन ने कहा कि अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की उसके बाद उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि हम क्यों कहते हैं कि टीम को अर्शदीप की जरूरत है। उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया। इसलिए कई मायनों में अगर हार्दिक नहीं खेलते हैं, तो भारत को अर्शदीप को खिलाना होगा। भारत के लिए हार्दिक जरूरी हैं लेकिन यह ऐसी स्थिति है जहां यह अच्छा भी हो सकता है, क्योंकि अर्शदीप को खेलने का मौका मिलेगा और वह फिर से दिखा सकता है कि वह भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण गेंदबाज है।

Asia Cup: कहां राजा भोज कहां गंगू तेली; भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ICC रैंकिंग में इस नंबर पर हैं दोनों टीमें

अश्विन ने कहा कि मैं चश्मा लगाकर भी यही कहूंगा, अगर आप मुझे गहरी नींद से भी जगाएं तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा कि अर्शदीप को खेलना चाहिए। नंबर 8 पर बैट्समैन कितने रन बनाएगा, ज्यादा नहीं और आपको इतने रनों की जरूरत भी नहीं है। छह महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अर्शदीप की बैटिंग पर काम करें वरुण चक्रवर्ती की बैटिंग पर काम करें, बुमराह पहले से ही ठीक-ठाक हिट कर लेते हैं और उनका बैट स्विंग भी अच्छा है। बैटिंग कोच को इन खिलाड़ियों को और समय देना चाहिए।