INDIA vs PAKISTAN: एशिया कप 2022 के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू होने हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस टी20 टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान ने खेले और जीते हैं। भारत ने इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत हासिल हुई है। इस तरह उसका इस मैदान पर सक्सेस रेट 50% है। हालांकि, टीम इंडिया का इस मैदान पर सक्सेस रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों से कम है, जबकि हॉन्गकॉन्ग के बराबर है।

पाकिस्तान ने इस मैदान पर अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 16 में जीत हासिल की है, जबकि 11 में हार झेलनी पड़ी है। एक मैच टाई रहा है। उसका इस मैदान पर सक्सेस रेट 59.25% है।

अफगानिस्तान ने इस मैदान पर अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 6 में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार झेली है। अफगानिस्तान का इस मैदान पर सक्सेस रेट 66.67% है।

हॉन्गकॉन्ग ने इस मैदान पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने एक जीता और एक हारा है। भारत की तरह उसका भी इस मैदान पर सक्सेस रेट 50% है।

दुबई में बांग्लादेश ने अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है। उसने इस मैदान पर अब तक एक टी20 मैच ही खेला है, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है, जबकि 2 में हार झेलनी पड़ी है। उसका इस मैदान पर सक्सेस रेट 33.33% है।