Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इस बात से सहमत नहीं हैं कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 एशिया कप 2025 में नई गेंद से जसप्रीत बुमराह से तीन ओवर कैसे फिंकवाए। कैफ का मानना है कि यह भारत के लिए फायदेमंद नहीं होगा और अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने घर में हार सकता है।

भारत नहीं जीत पाएगा टी20 वर्ल्ड कप

कैफ ने कहा कि मेरी चिंता ये है कि जसप्रीत बुमराह नए बॉल से तीन ओवर कैसे बॉलिंग करेंगे। मैंने यह बात पहले भी कही थी और मेरी समस्या यह है कि एक भारतीय फैन के तौर पर मैं एक क्रिकेटर रहा हूं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के संदर्भ में एक फैन के तौर पर बात कर रा हूं। बुमराह के पास आखिरी 14 ओवरों में सिर्फ एक ओवर बचता है इसलिए मैं इस बात से खुश नहीं था। वह बार-बार चोटिल हो जाते हैं और लगातार सभी मैच नहीं खेल पाते। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच भी नहीं खेला था।

भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले बवाल, अब PCB ने की अर्शदीप सिंह की शिकायत: रिपोर्ट

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह को ब्रेक लेकर खेलने का मौका मिल रहा है इसलिए वो पूरी तरह से फिट रहते हैं। मेरे मन में ये बात थी कि अगर सूर्यकुमार यादव इसी तरह उनका इस्तेमाल करते रहे तो हम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे, यह मेरी गारंटी है। आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले कैफ ने जब कहा था कि चोट से बचने के लिए वह लगातार तीन ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं तो बुमराह ने उन पर गुस्सा दिखाया था। कैफ ने कहा था कि रोहित शर्मा ने इस तरह से बुमराह का इस्तेमाल नहीं किया। इसके जवाब में बुमराह ने कहा था कि पहले भी गलत, अब भी गलत। Asia Cup Final: फाइनल के टॉस में भी बवाल, सलमान आगा से वकार यूनुस ने तो सूर्यकुमार से रवि शास्त्री ने की बात-VIDEO