भारतीय टीम रविवार को एशिया कप का फाइनल खेलने उतरेगी जहां उसका सामना श्रीलंका से होने वाला है। भारतीय टीम पांच साल से कई देशों के टूर्नामेंट में ट्रॉफी नहीं जीतने के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अभ्यास नहीं किया। खिलाड़ियों को अहम मुकाबले से पहले आराम दिया गया। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने लंबी बैठक की।
टीम मैनेजमेंट की लंबी मीटिंग
बैठक में गेंदबाजी कोच पारस म्हामब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी शामिल थे। एएनआई के मुताबिक यह बैठक सुबह के समय शुरू हुई। रोहित शर्मा देरी से बैठक से जुड़े। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर लंबी चर्चा की गई। बैठक में वर्ल्ड कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर भी चर्चा हुई। यह सीरीज 23 से 27 सितंबर के बीच खेली जाएगी। इसके बाद पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
भारत को जीत की जरूरत
भारतीय टीम एशिया कप में अब तक केवल एक ही मुकाबला हारी है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अक्षर पटेल भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन उनकी चोटें चिंता का विषय हैं। विश्व कप से पहले खिताबी जीत उस टीम के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श होगी जो सभी विभागों में पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है।
कुछ महीने पहले से तुलना की जाये तो टीम तब से कहीं अधिक मजबूत दिख रही है। भारत ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतिम खिताब 2018 में जीता था जब रोहित की टीम ने दुबई में एशिया कप में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था।