Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अभिषेक शर्मा को टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल से बेहतर बल्लेबाज करार दिया। गेल के नाम पर टी20 क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन कैफ का कहना है कि गेल विस्फोटक बल्लेबाज थे, लेकिन जब लेकिन जब गेंद स्विंग होती थी तो वे सावधानी से खेलते थे।
क्रिस गेल से ज्यादा खतरनाक हैं अभिषेक शर्मा
कैफ का मानना है कि क्रिस गेल, अभिषेक शर्मा की तरह डरावने नहीं थे और वे अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करते थे साथ ही उनके खिलाफ स्मार्ट बल्लेबाजी करते थे। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अभिषेक शर्मा टी20 में क्रिस गेल से बेहतर बैटिंग करते हैं। जब गेंद में मूवमेंट या स्विंग होती थी तो क्रिस गेल एक गेंदबाज को चुनकर उस पर निशाना साधते थे। वे एक गेंदबाज को पांच छक्के भी लगा सकते थे लेकिन जब गेंद में मूवमेंट होती थी तो वे एक ओवर में एक भी रन नहीं बना पाते थे।
कैफ ने आगे कहा कि अगर अभिषेक शर्मा की बात करें तो वो गेल से भी खतरनाक होते जा रहे हैं क्योंकि वो पहली ही गेंद पर छक्का लगा देते हैं। एशिया कप में अभिषेक ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ उनकी पहली ही गेंद पर पुल शॉट से छक्का लगाया, फिर बाहर निकलकर चौका मारा और अगली गेंद पर फिर एक और छक्का। क्रिस गेल ऐसा नहीं करते थे और मैंने आरसीबी में दो साल उसके साथ खेला था। वो बहुत स्मार्ट बल्लेबाजी करते थे और अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करते थे। अभिषेक शर्मा गेंदबाजों को डरा रहे हैं और वो किसी भी स्थिति में रन बनाते हैं चाहे गेंद मूव हो या नहीं।
गिल के बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा कि पहले मैच में वह अभिषेक शर्मा की तरह खेलने और बहुत आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करते हुए वह आउट हो गए। फिर दो मैच के बाद उन्होंने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं, यानी सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेले। वह एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं जो अपनी काबिलियत के आधार पर खेलते हैं। मुझे लगता है कि अब उन्हें लगता है कि उन्हें अभिषेक शर्मा की तरह ही स्ट्राइक रेट से रन बनाने होंगे। उनकी बैटिंग का गेम प्लान कहीं खो गया है।