Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को खेलना है। इससे पहले यह बहस हो हो रही है कि टीम इंडिया को इस स्टार तेज गेंदबाज की कमी खलेगी या नहीं? इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि वह मैन ब्लू के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि टीम को उनकी कमी खलेगी। उन्होंने इसका कारण भी बताया।
वेंगसरकर ने क्रिकेट इंथूजियास्ट अनीस साजन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ” बुमराह एक महान गेंदबाज हैं और उन्होंने अतीत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैं कहूंगा कि भारत के पास शानदार बेंच स्ट्रेंथ है। आईपीएल से बहुत सारे तेज गेंदबाज मिले हैं। जहां तक तेज गेंदबाजी और अच्छे स्पिनरों की बात है तो अब बहुत सारे विकल्प हैं। मुझे लगता है कि हमे किसी की कमी नहीं खलेगी।”
वेंगसरकर ने कहा कि एक ऑलराउंडर के रूप में पंड्या की वापसी से टीम का संतुलन बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा, “ बल्लेबाजी हमेशा एक मजबूत थी और हार्दिक पांड्या के आने के साथ भारत के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे।
एशिया कप में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की बात करें तो अनुभवी भुवनेश्वर कुमार से साथ युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान का विकल्प है। पूर्व चयनकर्ता ने दोनों युवा गेंदबाजों की तारीफ की। वेंगसरकार ने इन्हें लेकर कहा, “अवेश और अर्शदीप में जबरदस्त क्षमता है। दबाव वाले आईपीएल मैचों में वह शानदार गेंदबाजी करते हैं। मुझे खुशी है कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है और मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
बता दें पाकिस्तान से टीम इंडिया का मुकाबला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार होगा। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हरा दिया था। एशिया कप का मुकाबला दुबई में उसी मैदान पर होगा, जहां पिछला मैच खेला गया था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पाकिस्तान से बदला चुकता करना चाहेगी।