Asif Ali and Fareed Ahmad Fight: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 11 सितंबर 2022 को होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका के साथ भिड़ंत पक्की की। हालांकि, फाइनल भिड़ंत से पहले 7 सितंबर 2022 को शारजाह का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेल कम जंग का मैदान ज्यादा नजर आया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई थी। इसके बाद जो कुछ हुआ वह कहीं अधिक शर्मसार करने वाला था।

पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। उसकी जीत की उम्मीदें लगभग खत्म दिख रही थीं। उन्नीसवें ओवर की शुरुआत में आसिफ अली और खुशदिल शाह मैदान पर थे। उन्नीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर दिया और पांचवीं गेंद पर आसिफ अली को करीम जानत के हाथों कैच आउट करा दिया।

इस बात से आसिफ अली बौखला गए। उन्होंने फरीद अहमद को बल्ले से मारने की कोशिश की। बीच-बचाव के बाद आसिफ अली पवेलियन लौटे। सोशल मीडिया पर वायरल आसिफ अली की फरीद अहमद पर बल्ला उठाने वाली तस्वीर आप भी नीचे देख सकते हैं।

उधर, मैच के बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के प्रशंसकों ने स्टेडियम में जमकर बवाल काटा। वे एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हुए और कुर्सियां फेंकते नजर आए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे मैच खत्म होते ही शारजाह का मैदान आखड़े में बदल गया। अफगानिस्तान के हारते ही उसके प्रशंसक बौखला गए। उन्होंने पवेलियन में लगी कुर्सियां उखाड़-उखाड़कर फेंकना शुरू कर दिया। अफगानिस्तान के प्रशंसक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रशंसक को स्टेडियम में ही पीटते नजर आए।

बता दें, पाकिस्तान ने एक विकेट शेष रहते 130 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम की झोली में जीत डाली। नसीम शाह 4 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आसिफ अली 8 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।