Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने अपना आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ खेला और इस मैच में भारत को 21 रन से जीत मिली। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था और उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया।

इस एक विकेट के दम पर अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर 1 बन गए साथ ही साथ उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को भी पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की।

अर्शदीप ने तोड़ा हारिस रऊफ का बड़ा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 64 पारियों में 100 विकेट लिए और वो टी20आई में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज (फुल मेंबर नेशन में) बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 71 पारियों में टी20आई में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। अब टी20आई में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम पर दर्ज हो गया।

T20I में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज (फुल नेशन मेंबर)

अर्शदीप सिंह- 64 पारियां
हारिस रऊफ- 71 पारियां
मार्क अडायर- 72 पारियां
शाहीन अफरीदी- 74 पारियां
लसिथ मलिंगा- 76 पारियां

वानिंदु हसरंगा से आगे निकले अर्शदीप सिंह

टी20आई में अर्शदीप सिंह ने अपने 100 विकेट 1329 गेंदों में लिए और वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे कम गेंदों पर 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने हसरंगा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 1368 गेंदों पर किया था। टी20आई में सबसे कम गेंदों पर 100 विकेट लेने का कमाम राशिद खान (1185 गेंद) ने किया है।

T20I में सबसे कम गेंदों पर 100 विकेट लेने वाले बॉलर

1185 – राशिद खान
1220 – संदीप लमिछाने
1329 – अर्शदीप सिंह
1368 – वानिंदु हसरंगा