एशिया कप 2023 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को दोहरा झटका लगा है। करीब 10 दिन पहले 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो गए थे। तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच में 5134, 241 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 8313 और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1758 रन बनाए हैं।
अब खबर आई है कि फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 फॉर्मेट में 239 विकेट लेने वाले इबाबत हुसैन चौधरी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत हुसैन को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी 17 सदस्यीय टीम में इबादत हुसैन को भी शामिल किया था। हालांकि, इबादत तय समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे।
इबादत हुसैन की जगह बांग्लादेश क्रिकेट टीम में 20 साल के नए तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं। इबादत हुसैन ने अब तक 20 टेस्ट, 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 42, 22 और 7 विकेट लिए हैं। इबादत हुसैन ने 50 फर्स्ट क्लास मैच में 138, 32 लिस्ट ए मैच में 49 और 53 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट लिए हैं।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी के हवाले से लिखा है, ‘इबादत हुसैन 6 सप्ताह से रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में हैं। हमने इस दौरान कई बार उनका एमआरआई कराया, लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं।’ तंजिम हसन शाकिब ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास, 37 लिस्ट ए और 21 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 22, 57 और 25 विकेट लिए हैं।
ये है एशिया कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन।