Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के तीसरे लीग मैच में ओमान के खिलाफ टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में शुरुआत तो की, लेकिन एक बार फिर से वो अपनी पारी के बड़े स्कोर में तब्दील करने से चूक गए। अभिषेक ने ओमान के खिलाफ 15 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 253.33 का रहा।
अभिषेक ने 44 गेंदों पर बनाए 99 रन
अभिषेक शर्मा ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में मिलाकर यानी यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ कुल 44 गेंदों का सामना किया और इन गेंदों पर उन्होंने 99 रन बनाए। अभिषेक का स्ट्राइक रेट इन 3 मैचों की 3 पारियों में 225.00 का रहा और उन्होंने इन मैचों में 7 बेहतरीन छक्के और 11 चौके भी लगाए। लीग मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 38 रन रहा।
अभिषेक शर्मा पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं और भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में अपने पहले लीग मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए थे और उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 2 छक्के और 4 चौके लगाए थे। अभिषेक ने तीनों लीग मैचों में बेहतरीन अंदाज में शुरुआत जरूर की, लेकिन अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।