टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि एशिया कप 2022 में श्रीलंका की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश को अफगानिस्तान हरा दे, ताकि वह सुपर-4 में पहुंचने की रेस में बनी रहे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगले दौर में पहुंचने वाली पहली टीम कौन होगी। मोहम्मद नबी के नेतृत्व में राशिद खान जैसे सितारों से भरी अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को बुरी तरह से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को मेजबान श्रीलंका की टीम 8 विकेट और 59 गेंद शेष रहते हार गई और इससे रनरेट काफी खराब हो गया।

फजलहक फारूकी ने तीन विकेट हासिल किए जबकि कप्तान नबी और मुजीब उर रहमान ने कुल मिलाकर 4 विकेट लिए। भानुका राजपक्षे (38) और चमिका करुणारत्ने (31) की पारी मदद से श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 105 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। हजरतुल्लाह जजई (37) और रहमानुल्ला गुरबाज (40) की विस्फोटक पारी से 10.1 ओवर में अफगानिस्तान ने टारगेट हासिक कर लिया। एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद, नबी एंड कंपनी का सामना एशिया कप 2022 में बांग्लादेश से होना है।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूर्व ओपनर चोपड़ा ने शारजाह में खेले जाने वाले मैच को लेकर कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है अफगानिस्तान को जीत मिलेगी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच नॉकआउट हो जाएगा। श्रीलंका को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर बांग्लादेश हारता है तभी सुपर-4 में पहुंचने की उनकी संभावना जीवित रहेगी। ऐसा नहीं होने पर उनका नेट रन इतना खराब है कि वे बांग्लादेश को हराकर भी क्वालीफाई नहीं कर सकेंगे।”

आकाश चोपड़ा ने यह भी दावा किया कि राशिद, मुजीब और नबी श्रीलंका के खिलाफ कुल मिलाकर कम से कम पांच विकेट लेंगे। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी पांच या अधिक विकेट लेंगे। उन्होंने पिछले मैच में भी चार विकेट चटकाए थे। हालांकि, राशिद का कोई विकेट नहीं था।”