भारत ने आगामी एशिया कप के लिए मंगलवार 19 अगस्त को अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। टीम में शुभमन गिल की न सिर्फ जून 2024 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी हुई, बल्कि उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा इस कदम को भविष्य में सभी प्रारूपों के लिए एक कप्तान के रूप के लिए बढ़ाए गए कदम के रूप में देखते हैं। साथ ही उन्हें यह भी लगता है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ अन्याय हुआ है।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि इसका मतलब है कि 25 वर्षीय शुभमन गिल, जो पहले से ही टेस्ट कप्तान हैं, निकट भविष्य में सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने X पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘शुभमन गिल भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के नए उप-कप्तान हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि भारत उन्हें सभी प्रारूपों का कप्तान बनाने की ओर अग्रसर है। वह टेस्ट कप्तान हैं, अंततः वनडे कप्तान भी होंगे और अगर वह टी20 टीम के उप-कप्तान हैं, तो इसका मतलब है कि भविष्य के लिए एक कप्तान तैयार किया जा रहा है।’
संजू की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं
खिलाड़ी से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव के उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल को टीम में शामिल करने का मतलब है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। अब अगर गिल ओपनिंग करते हैं, तो संभवतः संजू सैमसन को बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘अगर वह उप-कप्तान हैं, तो वह खेलेंगे। उनके ओपनिंग करने की भी संभावना है। अगर वह ओपनिंग करते हैं, तो कौन बाहर बैठेगा? संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। यही वजह है कि जितेश शर्मा का नाम टीम में है, क्योंकि आपको मध्यक्रम में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत होती है। जितेश को आईपीएल में आरसीबी के लिए उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।’
अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के बारे में
आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि लगातार दो शानदार आईपीएल प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर क्यों रखा गया और यह भी कहा कि यह थोड़ा अनुचित था कि अच्छा खेलने के बावजूद अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटा दिया गया। उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है। इसका क्या मतलब है? इसकी वजह शायद यह हो सकती है कि टीम का चयन स्लॉट के आधार पर किया गया था।’
शिवम दुबे की प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं
उन्होंने कहा, ‘तिलक तीसरे, सूर्या चौथे, अक्षर पांचवें और हार्दिक छठे नंबर पर हैं, इसलिए जब श्रेयस अय्यर इस संयोजन में फिट नहीं बैठे, तो उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्होंने सब कुछ सही किया, लेकिन स्लॉट के हिसाब से उनके लिए जगह नहीं बन पाई। फिर दुबे भी हैं, रिंकू भी हैं। इससे एक बात और स्पष्ट हो गई कि वाशिंगटन सुंदर का न होना… यानी दुबे का प्लेइंग इलेवन में खेलना होगा भी कि नहीं…।’
अच्छा करने के बावजूद अक्षर पटेल से छिनी उप कप्तानी
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘हर्षित राणा का नाम है। प्रसिद्ध कृष्णा का नाम नहीं है। इसका अर्थ भी स्पष्ट है कि आईपीएल के प्रदर्शन को उतना तवज्जो नहीं दिया। हर्षित राणा के साथ कन्टीन्यूटी रखी है। रवि बिश्नोई के लिए थोड़ा सा फील होगा, क्योंकि खराब तो उन्होंने भी कुछ नहीं किया था। अक्षर पटेल के लिए आप भी सोचते होंगे कि बापू मैंने क्या गलत किया यार। मैं तो वाइस-कैप्टन था। मैं तो अच्छा भी कर रहा था पर अब मैं वाइस-कैप्टन नहीं हूं। हूं…। यह थोड़ा उनके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन यह मेरी राय है। हालांकि, टीम ठीक लग रही है।’