Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी टीम के लिए 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 94 रन से मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के स्पिनरों ने बल्लेबाजों को कोई खास कमाल नहीं करने दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में 73 रन बनाए, लेकिन पचास रन के पार जाने के बाद ही उन्होंने पारी को संभाला। रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम ज़द्रान और गुलबदीन नैब भी कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए जबकि चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए मोहम्मद नबी ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अफगानिस्तान ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि ये टीम 150 के आसपास तक ही पहुंच पाएगी, लेकिन उमरजई ने आखिरी ओवर्स में गजब की बैटिंग की और टीम के स्कोर को 188 तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने आखिरी 4 ओवर्स में 69 रन बनाए और जिनमें से उमरजई के बल्ले से 37 रन निकले। इस मैच में राशिद खान की टीम को 94 रन के अंतर से बड़ी जीत मिली।
सूर्यकुमार यादव का टूटा रिकॉर्ड
इस मैच में उमरजई ने 20 गेंदों पर शतक लगाया और इसके बाद उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। अब अफगानिस्तान का ये बल्लेबाज टी20 एशिया कप में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गया और उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिन्होंने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ही 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। उमरजई ने सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक का अफगानिस्तान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
टी20 एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी (गेंदों के मामले में)
अजमतुल्लाह उमरजई बनाम हांगकांग- 20 गेंद
सूर्यकुमार यादव बनाम हांगकांग- 22 गेंद
रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम श्रीलंका- 22 गेंद