भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज के बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी।
संजू सैमसन पिछले एक साल में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए हैं। हालांकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 1983 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीकांत के मुताबिक संजू यूएई के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।
एशिया कप के लिए शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई और उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया इसका मतलब ये है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लगभग पक्की है। ऐसे में संजू की जगह खतरे में है और गिल ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया और फॉर्म में हैं ऐसे में उनके ओपन करने की पूरी संभावना है।
संजू सैमसन नहीं जितेश को श्रीकांत ने दी टीम में जगह
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने संजू सैमसन को दरकिनार करते हुए जितेश शर्मा को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्हें बैटिंग क्रम में 8वें स्थान पर रखा। उन्होंने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को नहीं चुना है क्योंकि भारत इस मैच में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को खिला सकता है और वो शिवम दुबे हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर प्लेइंग इलेवन में उन पर निर्भर होता तो वो कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जरूर रखते।
श्रीकांत ने कहा कि आपको पास अन्य कोई विकल्प नहीं है और अगर छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को एक-दो ओवर फेंकने होंगे। अगर ये मुझ पर होता तो मैं 7 बल्लेबाजों को और कुलदीप को जरूर शामिल करता। उन्होंने आगे कहा कि क्या आपको 8वें नंबर के बल्लेबाज से शतक की जरूरत है। कुलदीप कुछ रन बनाने में सक्षम हैं और उन्होंने पहले भी ऐसा किया है।
यूएई के खिलाफ श्रीकांत की चुनी हुई भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।