Asia Cup 2025: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया। इस टीम में शुभमन गिल की उप-कप्तान के रूप में वापसी हुई जबकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली। 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
भारतीय टीम के चयन के बाद पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप टीम में अनसेलेक्टेड (गैर-चयनित) खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन का चयन किया जो काफी मजेदार है साथ ही उन्होंने अपनी टीम में 4 खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में शामिल किया यानी उन्होंने पूरे 15 खिलाड़ियों का चयन किया।
श्रेयस को बनाया अनसेलेक्टेड प्लेइंग इलेवन का कप्तान
आकाश चोपड़ा ने अनसेलेक्टेड खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को रखा जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने केएल राहुल को जगह दी। आकाश ने अपनी इस टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का चयन किया। उन्होंने इस टीम में बतौर ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पंड्या और वाशिंगटन सुंदर का चयन किया।
आकाश ने इस टीम में बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई का चयन किया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने आईपीएल 2025 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल किया। मोहम्मद सिराज को भी उन्होंने टीम में जगह दी। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और युजवेंद्र चहल को बैकअप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया।
एशिया कप 2025 के लिए आकाश चोपड़ा की अनसेलेक्टेड प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज,
बेंच- साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युजवेंद्र चहल।