Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने सुपर 4 चरण के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था और इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश को भारत ने 41 रन से हराते हुए 2 अंक अर्जित किए और सुपर 4 की अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। भारत की जीत के बाद श्रीलंका की टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

4 अंक के साथ भारत पहले स्थान पर मौजूद

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारत के अब 4 अंक हो गए और अंकतालिका में ये टीम अभी भी पहले स्थान पर ही बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम पर भारत की जीत का कोई फर्क नहीं पड़ा और ये टीम अभी दूसरे नंबर पर ही बनी हुई है। सुपर 4 में भारत ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं और इस टीम के 4 अंक हैं जबकि पाकिस्तान की टीम के 2 अंक हैं।

भारत से हार के बाद बांग्लादेश को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अभी भी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है। वहीं श्रीलंका की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उसे हार मिली और इस टीम ने अंकतालिका में खाता नहीं खोला है और चौथे स्थान पर ही है। दो जीत के बाद भारत का रन रेट अभी +1.357 है जबकि पाकिस्तान का रन रेट +0.226 है। इसके अलावा बांग्लादेश का रन रेट -0.969 है जबकि श्रीलंका का रन रेट -0.590 है।

भारत-बांग्लादेश मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईNRअंकरन रेट
भारत2200041.357
पाकिस्तान2110020.226
बांग्लादेश211002-0.969
श्रीलंका202000-0.590