एशिया कप 2025 के सुपर 4 में जगह बनाने के लिए बुधवार 17 सितंबर को यूएई और पाकिस्तान के बीच लगभग नॉकआउट मुकाबला होना तय है। पिछले कुछ दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मैदान के अंदर और बाहर, दोनों ही जगह बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। भारत से मिली हार के बाद अब वह करो या मरो की स्थिति में हैं। एशिया कप 2025 का 10वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
146/9 (20.0)

vs

United Arab Emirates  
105 (17.4)

Match Ended ( Day – Match 10 )
Pakistan beat United Arab Emirates by 41 runs

यूएई अपने पिछले मैच में ओमान को हराकर सुपर-4 की दौड़ में वापस आ गया है। अगले दौर में जगह बनाने के लिए वह दुबई में पाकिस्तान को हराना चाहेगा। ओमान पर बड़ी जीत की बदौलत उन्हें नेट रन-रेट में बढ़त हासिल है। यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करता है तो सुपर-4 में पहुंचकर इतिहास रच देगा। पाकिस्तान को भी अगले दौर में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

एशिया कप 2025 के 10वें मैच का विजेता सुपर-4 में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात मैच से पहले यहां दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा की गई है। सलमान अली आगा की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नजरिए से बात करें तो उसे चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है। विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तानी स्पिनर्स ने 29 मैचों में 18.09 की औसत से 91 विकेटों से विकेट लिए हैं।

यह आंकड़ा सिर्फ भारतीय स्पिनर्स से पीछे है। दुबई में अनुकूल परिस्थितियों के साथ पाकिस्तानी स्पिनर्स घरेलू टीम के लिए भी मुश्किल साबित होंगे। यूएई के बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

संयुक्त अरब अमीरात के खेमे में भी चोट के मोर्चे पर कोई चिंता नहीं है। पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को शुरुआत में ही आजमाना चाहेगा। इस साल अफरीदी के पावरप्ले के आंकड़े काफी गिरे हैं। उन्होंने 10.25 की औसत से रन दिए हैं। इस टूर्नामेंट में पहले छह ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया है। यूएई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। ऐसे में यह शुरुआत में एक रोमांचक सबप्लॉट हो सकता है।

ये है पाकिस्तान और यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित एकादश: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।

यूएई की संभावित एकादश: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।

ये हैं एशिया कप 2025 के लिए चुनी गईं पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें

पाकिस्तान की टीम: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।

संयुक्त अरब अमीरात की टीम: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारुक, अर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।