एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) फिर विवादों में है। उसके लिए भारत के खिलाफ सात विकेट से मिली शिकस्त पचाना मुश्किल हो रहा है इसलिए अब उसने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है। पीसीबी ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी 69 वर्षीय एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी (इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जबकि आईसीसी इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहा है। टूर्नामेंट का आयोजक एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) है।
हार छुपाने के लिए नया बहाना
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने मैच से पहले और बाद में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक (हाथ मिलाना) करने से परहेज किया। भारतीय खेमे के मुताबिक, आतंकवाद और हालिया हमलों के बीच ‘पाकिस्तान से मैदान पर दोस्ताना दिखाना’ शहीदों की शहादत के अपमान जैसा होता। यही कारण था कि खिलाड़ी मैच खत्म होते ही सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस कदम को ‘शहीदों का सम्मान, देश की गरिमा सबसे ऊपर’ बताते हुए समर्थन कर रहे हैं।
पाकिस्तान की तिलमिलाहट
पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हैंडशेक का इंतजार करते रह गए, लेकिन भारतीय टीम ने साफ संदेश दिया कि खेल भावना का मतलब दुश्मन को गले लगाना नहीं होता। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने तो हद पार करते हुए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में आने से ही इनकार कर दिया। यह आईसीसी और प्रसारण मानकों का सीधा उल्लंघन था।
पीसीबी का आरोप, भारतीयों का पलटवार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी और एमसीसी को पत्र लिखकर दावा किया कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों को हैंडशेक से रोक दिया, जो क्रिकेट की परंपराओं के खिलाफ है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह ‘हार का गम छिपाने का नया बहाना’ है। सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा, ‘मैदान पर 22 गज की दूरी तो कम नहीं कर पाए, अब हाथ मिलाने का रोना रो रहे हैं।’
भारत का स्पष्ट संदेश
भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और राष्ट्रीय सम्मान का सवाल है। भारतीय खेमे का मानना है कि ‘सुरक्षा और शहीदों का बलिदान पहले, खेल बाद में।’ भारतीय खिलाड़ियों ने डगआउट में एक-दूसरे को बधाई तो दी, लेकिन पाकिस्तानी समकक्षों का अभिवादन स्वीकार करने या उनसे हाथ मिलाने से परहेज किया।
पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को पत्र लिखकर मौजूदा एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। पीसीबी के अनुसार, यह मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के निर्देश पर किया गया था और उनका मानना है कि यह निर्देश क्रिकेट की भावना और एमसीसी की आचार संहिता के विरुद्ध है।
जिम्मेदारियां पूरा करने में विफल रहे पाइक्रॉफ्ट: पीसीबी
पीसीबी ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैच से पहले या बाद में किसी भी तरह का हाथ मिलाना खेल की भावना और लंबे समय से चली आ रही परंपराओं का सीधा उल्लंघन है।’ पीसीबी ने इस बात पर जोर दिया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे।
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से जुड़े नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।’
संयोग से मोहसिन नकवी इस समय एसीसी के भी प्रमुख हैं। पाकिस्तान ने पहले एसीसी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को ‘खेल भावना के अनुरूप नहीं’ बताया था। इससे पहले पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘टीम मैनेजर नावेद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के अनुरूप नहीं और खेल भावना के विरुद्ध माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के समारोह में नहीं भेजा।’
हाथ नहीं मिलाने के पीछे क्या है वजह?
पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। कश्मीर में हुए आतंकी हमले और मई में सीमा पार आतंकवादी ढांचों पर भारत की ओर से किए गए जवाबी हमलों के बाद पहली बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हुईं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच से पहले सिक्का उछालने के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है और इसे नियम के रूप में निर्दिष्ट नहीं किया गया है। रविवार 14 सितंबर को दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम की शीट पाइक्रॉफ्ट को सौंप दी, टॉस करा रहे टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात की और अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गए।