देवेंद्र पांडे। सूर्यकुमार यादव एक महीने से भी कम समय में 35 साल के होने वाले हैं। इसके कारण भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की किस्मत चमक गई। भारतीय टीम प्रबंधन टी20 में ऐसा कप्तान चाहता है, जो लंबे वक्त तक सेवा दे। यही वजह थी कि एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शुभमन गिल का उप-कप्तान के तौर पर चयन हुआ।

इसी मुद्दे पर मंगलवार की चयन बैठक में अधिकांश समय चर्चा हुई। ऑनलाइन जुड़े मुख्य कोच गौतम गंभीर का भी मानना था कि भारत को भविष्य के लिए किसी को तैयार करने की जरूरत है। अगले महीने 26 साल के होने वाले गिल सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। इसके बाद अक्षर पटेल की उप-कप्तानी चली गई। यशस्वी जायसवाल का 15 सदस्यीय टीम में चयन नहीं हुआ।

2025 में पहली बार गिल का टी20 टीम में चयन

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 2025 में पहली बार गिल को टी20 टीम में चुना है। इससे लगता है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। सूर्या और अगरकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गिल हमेशा से ही भारतीय टी20 टीम की पहली पसंद थे।

गिल-अभिषेक ओपनर, कुलदीप को भी मिलेगा मौका! यूएई के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेले गिल

सूर्यकुमार ने कहा, “जब हम श्रीलंका में खेले थे (पिछले साल), तब वह उपकप्तान थे। लेकिन उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हो गए।” गिल पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज से चूक गए थे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रहे थे। बाद में पीठ में ऐंठन के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर रहे।

इंग्लैंड दौरे से दावेदारी हुई मजबूत

चयन समिति का मानना है कि गिल को मैच सोच-समझकर चुनने के लिए कहा गया था। अगर वह साउथ अफ्रीका जाते और घरेलू सरजमीं पर खेलते तो वह उप-कप्तान बने रहते। इंग्लैंड में उन्होंने रनों का पहाड़ खड़ा किया और बेहतरीन नेतृत्व कौशल दिखाया। इससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई।

गिल का उम्मीदों से परे प्रदर्शन

गिल को विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद के युग में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की तरह देखा जा रहा है। अगरकर ने कहा, “हम उनमें नेतृत्व के गुण जरूर देखते हैं। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसी हमें उम्मीद थी। उन्होंने हमारी उम्मीदों से परे प्रदर्शन किया। यहा एक कप्तान के तौर पर इतने दबाव के बीच एक अच्छा संकेत है।”

गिल का चयन था मुश्किल

शुरुआत में गिल पहली पसंद नहीं थे और कुछ लोगों का मानना था कि अक्षर पटेल को उप-कप्तानी जारी रखनी चाहिए। लेकिन चयन बैठक में कुल मिलाकर यही राय थी कि ऐसे खिलाड़ी पर निवेश करना बेहतर है, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके। पैनल को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला जिसे वे अगले पांच सालों के लिए जिम्मेदारी सौंप सकें।

यशस्वी जायसवाल बाहर

गिल पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को लगा कि भविष्य में सूर्या की जगह लेने के लिए तैयार करने का यह सही समय है। नतीजतन, इंग्लैंड में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए। गिल के चुने जाने के बाद चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को अब शीर्ष क्रम पर विचार करना होगा क्योंकि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार ओपनिंग की थी।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल।