एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बुधवार (10 सितंबर) को अपने अभियान की शुरुआत फिसड्डी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम 7 महीने बाद टी20 मैच खेलेगी। इस दौरान निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी, जो चोट से उबरने के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगे। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। अभिषेक शर्मा और संजू समैसन समेत अन्य बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है, लेकिन सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा है।

Asia Cup 2025 IND vs UAE LIVE Score: Watch Here

सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़े 11 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2024 में 75 रन की पारी के बाद भारतीय कप्तान ने 8 पारी में सिर्फ 54 रन बनाए हैं। वह 5 पारी में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 21 रहा है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्केबेहरा में जड़ा था।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 28 रन बनाए

भारत ने 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है। 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 28 रन बनाए। 2 मैचों में वह खाता नहीं खोल पाए। एक मैच में 12 और दूसरे में 14 रन बनाए। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। यूएई के खिलाफ मैच में उनके पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका होगा।

आईपीएल में चमके सूर्यकुमार

अच्छी बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैच की 16 पारियों में 65.18 के औसत और 167.92 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए। उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए। इस प्रदर्शन के बदौलत वह मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे। उन्होंने लगातार 16 पारियों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाए, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

जर्मनी में कराई सर्जरी

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के बाद जर्मनी में स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन कराया। तीन सालों में यह उनकी तीसरी सर्जरी थी। इस सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव पहली बार मैदान पर दिखेंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर निगाह रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।