Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ने यूएई में अपनी तैयारी शुरू कर दी है और भारतीय टीम में इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों पर होगी। अब गेंदबाजों में कौन इस एशिया कप में भारत के लिए सबसे प्रभावी साबित होगा इसके बारे में अजिंक्य रहाणे ने बताया, लेकिन उन्होंने इसके लिए बुमराह का नाम नहीं लिया।
बुमराह पर ज्याद निर्भर रहने की जरूरत नहीं
रहाणे का मानना है कि एशिया कप 2025 में पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा प्रभाव डालेंगे और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बनेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत को जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा निर्भर रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि अर्शदीप अपनी स्विंग और यॉर्कर से बल्लेबाजों को आसानी से चकमा दे सकते हैं।
अर्शदीप होंगे ज्यादा प्रभावी
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैं बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को गेंदबाज़ी करते देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। हम सभी उनकी क्षमता और उनके कौशल से वाकिफ हैं और वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं साथ ही नई गेंद से यॉर्कर भी डाल सकते हैं और यह एक बहुत अच्छा कौशल है। आप हर बार बुमराह या किसी और गेंदबाज पर निर्भर नहीं रहना चाहेंगे। अर्शदीप यॉर्कर, स्ट्रेट यॉर्कर और वाइड यॉर्कर डाल सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि वो वह बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं।
10 अक्टूबर से भारत करेगा अभियान की शुरुआत
रहाणे ने आगे कहा कि अर्शदीप के पास धीमी गेंदें हैं और वह विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला भी 14 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट की तैयारी के लिए पहले ही दुबई पहुंच चुकी है।