Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम यूएई पहुंच चुकी है और भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बताया कि इस वक्त भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी सबसे अंडररेटेड है और उन्होंने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की भी वकालत की।

अक्षर पटेल हैं मोस्ट अंडररेटेड प्लेयर

रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अक्षर पटेल के बारे में कहा कि वो खेल के किसी भी हिस्से में गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अक्षर पटेल मोस्ट अंडररेटेड प्लेयर हैं।
पिछले दो-तीन सालों में एक खिलाड़ी और एक क्रिकेटर के तौर पर उनमें काफी सुधार हुआ है। उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है। जब भी उन्हें बल्लेबाज या गेंदबाज के तौर पर मौका मिला है, उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

रहाणे ने आगे कहा कि अक्षर पटेल पावरप्ले में नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, वह मध्यक्रम में भी गेंदबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। एक कप्तान के तौर पर जब आपकी टीम में अक्षर पटेल जैसा खिलाड़ी होता है तो आप हमेशा खुश रहते हैं। आप उनकी फील्डिंग को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते और एशिया कप यूएई में हो रहा है। पूरी संभावना है कि वहां का विकेट स्पिनर के अनुकूल होगा इसलिए अक्षर पटेल का कौशल और अनुभव टीम के काम आएगा।

हार्दिक पंड्या की भूमिका होगी अहम

रहाणे ने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में कहा कि उनकी भूमिका वाकई अहम होगी। एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने पहले भी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज के तौर पर पांचवें और छठे नंबर पर आकर, प्रभाव छोड़ना, ऊंची स्ट्राइक रेट से खेलना, हालात को भांपना और उसके हिसाब से खेलना, उन्होंने यह सब किया है। मुझे यकीन है कि वह फिर से ऐसा कर सकते हैं। मैं हार्दिक से यही उम्मीद करूंगा कि वो टीम के लिए 4 ओवर डालें। अगर वो चार ओवर डाल सकते हैं तो टीम का संतुलन वाकई बहुत अच्छा हो सकता है।