भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। मैच से एक दिन पहले खिलाड़ियों को आराम दिया गया। शनिवार को कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं था। ऐसे में खिलाड़ियों ने अपने हिसाब से समय बिताया। वहीं से लौटते हुए जहां फैंस विराट कोहली के साथ तस्वीर लेने के लिए फैंस टूट पड़े वहीं किसी और क्रिकेटर को कोई भाव नहीं दिया गया।
टीम इंडिया का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा। वीडियो में नजर आ रहा है कि खिलाड़ी होटेल के अंदर आ रहे हैं। शुभमन गिल, इशान किशान, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या निकले तो कोई भी फोटो खिंचाने के लिए आगे नहीं आया। यह सभी खिलाड़ी बड़े आराम से निकल गए।
कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़
इसके बाद जैसे ही विराट कोहली आए फैंस उनके साथ तस्वीर लेने के लिए टूट पड़े। कोहली को फैंस से चारो तरफ से घेर लिया था। सुरक्षा कर्मियों ने सबको अलग करने की कोशिश की। कोहली के ठीक पीछे सूर्यकुमार यादव थे। किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया। हर कोई कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में लगा हुआ था। फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि कोहली की फैन फोलोउिंग शानदार है। वहीं कुछ का कहना था कि बाकी खिलाड़ियों को भी अहमियत दी जानी चाहिए थे।
कोहली से मिलने होटेल पहुंचे थे फैंस
विराट कोहली को लेकर श्रीलंका में बहुत ज्यादा दीवनागी है। पिछले हफ्ते कुछ फैंस कोहली से मिलने होटेल पहुंचे थे। उनमें से एक महिला ने कोहली को हाथ से बनी हुई तस्वीर तोहफे में दी थी। उन्होंने कोहली को बताया कि वह 2009 से उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। कुछ और फैंस ने भी तब कोहली से मुलाकात की थी और तस्वीरें खिंचवाई थी। कोहली जहां भी जाते हैं फैंस उनसे मिलने पहुंच ही जाते हैं।