अजीत अगरकर की अगुआई में भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन किया और दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में 18वें खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन को शामिल किया गया।

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया गया जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और चार मैचों में चौथे नंबर पर खेलते हुए अच्छा स्कोर किया था। इससे पहले घरेलू स्तर पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और इसी को देखते हुए उन्हें भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया।

तिलक वर्मा को मिला मौका, प्रसिद्ध की एक साल बाद वापसी

एशिया कप के लिए जिस टीम की घोषणा की गई उसमें तिलक वर्मा के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया। प्रसिद्ध कृष्णा की वनडे टीम में एक साल के बाद वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 20 अगस्त 2022 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उसके बाद अब जाकर उनकी भारतीय टीम में एशिया कप के लिए वापसी हुई। हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका ईनाम उन्हें मिला। इस टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पांड्या की टीम के उप-कप्तान बने रहे हालांकि चर्चा की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह को टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

एशिया कप की टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया और इसे लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में दो रिस्ट स्पिनर को जगह नहीं दी जा सकती है और मौजूदा समय में कुलदीप यादव काफी अच्छा कर रहे हैं। वहीं इस टीम में संजू सैमसन को भी जगह दी गई है, लेकिन वो बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में मौजूद हैं। अगर केएल राहुल नहीं खेलते हैं तो फिर संजू सैमसन टीम में दूसरे बैकअप विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं। ऋषभ पंत को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मौजूदा वक्त में हम यही कह सकते हैं कि वह एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।

तिलक वर्मा के बारे में अजीत अगरकर ने कहा कि वह काफी शानदार खिलाड़ी हैं और अगर वह वर्ल्ड कप के लिए चुने जाते हैं तो एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगे। वहीं एशिया कप उनके लिए एक बडा अवसर है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)