India Squad For Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने सोमवार 21 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का ऐलान किया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम का ऐलान किया। कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया। पिछले कुछ महीने से चोटिल होने के बाद एनसीए में रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को टीम में मौका मिला है। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का उप-कप्तान चुना गया। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा हैं। संजू सैमसन के ट्रेवल रिजर्व के तौर पर टीम में रखा गया है। वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है।

Live Updates

Asia Cup 2023:एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा मौजूद रहे।

14:12 (IST) 21 Aug 2023
Asia Cup Team India Selection: बुमराह पर क्या बोले रोहित शर्मा?

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर रोहित ने रहा, 'मैं वर्कलोड एक्सपर्ट नहीं हूं। वह हमारी कंसलटेशन ट्रेनर्स का काम है। वह खिलाड़ियों को अच्छे से मैनेज कर लेते हैं। उनकी रिपोर्ट के हिसाब से हम खिलाड़ियों को रोटेट करेंगे।'

14:08 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: किसी के लिए बंद नहीं है दरवाजे

रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर के सवाल पर कहा, 'हम चाहते थे कि कोई ऐसा हो जो कि आठवें और नौवें नंबर बल्लेबाजी कर सके। अक्षर ने बल्ले और गेंद से अच्छा खेल दिकाया है। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हमने सुंदर और अश्विन के बारे में भी बात की। किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं है। हमें चहल, अश्विन और वाशिंगटन जिसकी जरूरत होगी हम उसे टीम में मौका देंगे।'

14:04 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: अगरकर ने कुलदीप को चहल से बेहतर बताया

अजीत अगरकर ने युजवेंद्र चहल को मौका न देने के पीछे की वजह बताई। चीफ सेलेक्टर ने कहा, 'आप टीम में दो कलाई के स्पिनर्स को नहीं रख सकते। फिलहाल कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल से आगे है।'

13:58 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: ऑलराउंडर्स के सवाल पर रोहित का मजेदार जवाब

रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर के सवाल के जवाब में कहा, 'आपके पास जो हैं उसी से काम चलाना पड़ेगा। कोहली और रोहित भी गेंदबाजी करेंगे।' यह सुनकर अजीत अगरकर भी हंसने लगे।

13:55 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: कौन करेगा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

टीम इंडिया चौथे स्थान पर किसे मौका देगी यह अभी तक तय नहीं है। रोहित ने कहा, 'हमारे पास कुछ लोग हैं जो कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यहां काफी चुनौती हैं, खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में प्रदर्शन किया वह चोटिल हैं। हम बाकी को मौका देंगे।'

13:52 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: आर अश्विन को नहीं मिला मौका

अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को टीम में मौका नहीं मिला है। इस बारे में पूछे जाने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, 'हमारी वर्ल्ड कप की टीम लगभग ऐसी ही होगी। हमारे पास पांच सितंबर तक समय अभी है।'

13:49 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: तिलक वर्मा को इस कारण मिला मौका

तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए मौका दिया गया है। अजीत अगरकर ने फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा, 'हमने वेस्टइंडीज में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखा जिन्हें हम और मौका देना चाहते हैं। हम एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ी चुन सकते हैं।'

13:48 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: अजीत अगरकर ने राहुल-अय्यर की फिटनेस पर दिया अपडेट

अजीत अगरकर ने कहा, 'श्रेयस अय्यर मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। केएल राहुल को निगल है और इसी वजह से संजू सैमसन हमारे साथ बतौर बैकअप मौजूद हैं।'

13:42 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में मिला मौका

एनसीए में मौजूद स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर साफ अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन दोनों को टीम में मौका दिया गया है।

13:40 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: चहल को नहीं मिली टीम में जगह

स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 17 खिलाड़ियों के दल में जगह नहीं मिली है।

13:38 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: हार्दिक पंड्या होंगे उप-कप्तान

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए हार्दिक पंड्या को ही उप-कप्तान बनाए रखा है। ऐसी खबरें आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

13:33 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: भारतीय टीम का ऐलान

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

रोहित शर्मा, इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)

13:05 (IST) 21 Aug 2023
Asia Cup Selection: जय शाह भी बैठक में पहुंचे

अब से कुछ देर पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह भी सेलेक्शन कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं।

12:30 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: सेलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू

सेलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। अबसे कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया जाएगा

11:27 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं उप-कप्तान

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 11 महीने बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

11:15 (IST) 21 Aug 2023
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस पर मिलेगा अपडेट

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिलहाल एनसीए में है। उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति साफ नहीं है। उनकी फिटनेस के आधार पर ही फैसला होगा कि टीम में उन्हें जगह मिलती है या नहीं

11:15 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब है। केएल राहुल का चयन नहीं होता है तो बतौर संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा इशान किशन का चयन तय है। राहुल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर के तौर पर उन्हें तवज्जो मिलेगी।

10:59 (IST) 21 Aug 2023
Team India Asia Cup Selection: राहुल और अय्यर का चयन मुश्किल,चहल का कट सकता है पत्ता

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। दोनों खिलाड़ियों का चयन मुश्किल है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल की जगह वाशिंगटन सुदंर को मौका मिल सकता है। (पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें)

10:55 (IST) 21 Aug 2023
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला है।

10:50 (IST) 21 Aug 2023
आज एशिया कप की टीम का होगा ऐलान

बीसीसीआई सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। इसके लिए खास प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित भी की जानी है

Asia Cup 2023:भारत अगर विश्व कप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरता है तो शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में बेहतर होने के कारण तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह मिल सकती है हालांकि एशिया कप के लिये सोमवार को 17 सदस्यीय टीम का चयन होने की दशा में दोनों को मौका मिल सकता है । सभी की नजरें इस पर होगी कि जांघ की चोट से उबरे केएल राहुल और कमर की चोट से उबरने वाले श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों को डॉक्टर नितिन पटेल की अगुवाई वाली एनसीए की खेल विज्ञान ईकाई से चयन के लिये हरी झंडी मिलती है या नहीं । दोनों में से एक के उपलब्ध होने पर भी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में कुछ दबाव कम महसूस करेंगे । चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर सोमवार को यहां टीम की घोषणा करेंगे और ऐसी संभावना है कि विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन भी कल ही किया जायेगा ।