एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन सोमवार (21 अगस्त) को नई दिल्ली में होगा। चयन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बुलाया गया है। कप्तान रोहित शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे। चयन समिति की बैठक में मुख्य कोच काफी कम हिस्सा लेते हैं। द्रविड़ से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कभी भी ऐसी बैठकों में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बैठक में द्रविड़ को शामिल करना जरूरी समझा। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को पद संभाले हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, ऐसे में द्रविड़ की मौजूदगी से उन्हें मदद मिलेगी।
राहुल द्रविड़ को मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बुलाने से पता चलता है कि एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में मामूली, लेकिन आवश्यक बदलाव होंगे। चयन समिति और टीम प्रबंधन का लक्ष्य एशिया कप से पहले 9 मैचों के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करना है। एशिया कप में छह और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज विश्व कप से पहले होना है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी से चिंता कम हुई होगी
जसप्रीत बुमराह की 11 महीने बाद मैदान पर वापसी से टीम इंडिया की चिंता थोड़ी कम हुई होगी। इसके अलावा चचनकर्ता प्रसिद्ध कृष्णा पर भी विचार करेंगे, जो जसप्रीत बुमराह की तरह लंबे समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहे। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी परेशानी का सबब नहीं है। स्पिन और पेस दोनों में काफी विकल्प हैं। मोहम्मस शमी और मोहम्मद सिराज का चयन तय है। शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिलना लगभग तया है। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी होंगे।
अक्षर पटेल, अश्विन और युजवेंद्र चहल में से किसी एक का चयन होगा
आर अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग सामने आई है। अनुभवी स्पिनर को मौका देने की बात किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने की है। रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव का चयन निश्चित है। अक्षर पटेल, अश्विन और युजवेंद्र चहल में से किसी एक का चयन होगा। भारतीय टीम बल्लेबाजी की गहराई के जानी जाती थी, लेकिन अब कहानी उलट है।
बैटिंग यूनिट रोहित और विराट कोहली पर बहुत अधिक निर्भर
भारत की बैटिंग यूनिट रोहित और विराट कोहली पर बहुत अधिक निर्भर है। शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इशान किशन भी फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन बतौर ओपनर उन्होंने रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में क्या वह यह प्रदर्शन दोहरा पाएंगे? तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके पास ज्यादा अनुभाव नहीं है।
क्या केएल राहुल होंगे फिट
केएल राहुल के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि वह फिट हैं और भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) प्रबंधन से औपचारिक मंजूरी का इंतजार है। चयन समिति की बैठक से पहले एनसीए में राहुल के लिए एक अभ्यास मैच एजेंडे में था है। चयन के बाद खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले 24 अगस्त से शुरू होने वाले एक सप्ताह के कैंप के लिए बेंगलुरु में इकट्ठा होना होगा।