एशिया कप 2023 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। श्रीलंका इस जीत के साथ ग्रुप बी में नंबर 1 टीम बन गई और इसी पोजिशन के साथ उसने सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। श्रीलंका सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बनी है। उससे पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली थी। श्रीलंका के अगले राउंड में पहुंचने के बाद अब आगे के पूरे शेड्यूल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है।

एशिया कप के सुपर 4 राउंड की शुरुआत बुधवार से

सुपर 4 राउंड की शुरुआत बुधवार से हो रही है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान का बांग्लादेश से होगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 9 सितंबर को श्रीलंका सुपर 4 का अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 सितंबर को एशिया कप का फिर से हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। कोलंबो में ही भारत-पाकिस्तान से भिडंत होगी।

भारत-श्रीलंका मैच 12 सितंबर को होगा

श्रीलंका के सुपर 4 में जाने के बाद यह भी जानना जरूरी है कि भारत से श्रीलंका का मैच कब होगा। भारत और श्रीलंका 12 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। सुपर 4 में हर टीम के 3 मैच होंगे। श्रीलंका आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ 14 सितंबर को और 15 सितंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह सुपर 4 राउंड का आखिरी मैच होगा। इसके बाद इस राउंड की टॉप 2 टीम सीधा फाइनल में जाएंगी और फाइनल 17 सितंबर रविवार को कोलंबा में खेला जाएगा।